Captcha Meaning In Hindi – Captcha Code का मतलब क्या होता है?

Captcha Meaning In Hindi : हैलो फ्रेंड्स, आज के इस आर्टिकल हम कैप्चा कोड (Captcha Code) के बारे में जानेंगे। कैप्चा का मतलब क्या होता है, कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है, कैप्चा को इंग्लिश में क्या कहते हैं, कैप्चा कोड का मतलब क्या होता है, Enter Captcha code,  केप्चा भरें, How to write captcha code in mobile, कैप्चर मीनिंग इन हिंदी, हिंदी मीनिंग ऑफ कैप्चा, CAPTCHA, टाइप कैप्चा कोड।

कैप्चा कोड का अर्थ –  Captcha Meaning In Hindi

captcha code meaning in hindi

आज के युग में उन्नत तकनीकों का विकास हो चुका है, लेकिन तकनीकी के साथ डाटा चोरी होने का भी डर लगा है। आजकल हैकिंग का सिस्टम भी चर्म सीमा पर है। जब हम कोई भी फार्म या पॉर्टल लोगिन करते है तब वहाँ कैप्चा की खाली जगह दी जाती है।

आपने कभी ना कभी किसी भी ऑनलाइन फॉर्म को भरा होगा या फिर किसी भी वेबसाइट पर कमेंट करते हो उस समय आपके सामने कैप्चा कोड भरने को कहा जाता है या फिर आपने कभी ना कभी इसके बारे में कहीं सुना होगा या इसे देखा होगा।

इससे हमारे अंदर जिज्ञासा बढ़ती है कि कैप्चा कोड है क्या ? यह क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? इस आर्टिकल में आपको कैप्चा कोड से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। तो चलिए जानते है कि कैप्चा कोड क्या है और इसके क्या फायदा है ?

कैप्चा क्या है – What is Captcha Code in Hindi

आपने कई बार किसी वेबसाइट(Website) पर आईडी बनाते समय या फिर कोई भी आईडी साइन इन करते समय या अपने अकाउंट के पासवर्ड रिकवर करते वक्त या फिर कई बार वेबसाइट पर कमेंट करने के लिए पूरी जानकारी मांगी जाती है।

जब आप अपनी पूरी जानकारी देते है और उसके बाद जब आप सबमिट करें वाले होते है तब उसके बिल्कुल ऊपर आपको कुछ टेडे मेडे करेक्टर्स, डिजिट्स, नम्बर, दिए जाते हैं जिसमे से आपको ऊपर दिए ऑप्शन या खाली बॉक्स में उन्हें भरना होता है। जिसे Captcha कहा जाता है। यह आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए होता है जो कई प्रकार का होता है। इसे ही captcha कहते है।

Captcha का पूरा नाम क्या है – Captcha Full Form

Captcha का फुल फॉर्म – कॉम्प्लिटली ऑटोमैटिक पब्लिक ट्यूरिंग टेस्टूटेल कंप्यूटर एंड ह्यूमन अपार्ट है।

कैप्चा कोड का आविष्कार किसने किया?

कंप्यूटर और मानव में अंतर करने के लिए सवचलित सार्वजनिक ट्यूरिक प्रशिक्षण को ही शॉर्ट में Captcha कहा जाता है। Captcha के आविष्कार के बारे में बात करें तो इसका आविष्कार 1997 में हुआ।
इसके आविष्कार को लेकर कई समय तक विवाद चलता रहा। हम यह भी कह सकते है की यह एक विवाद का विषय रहा है । क्योंकि Captcha के आविष्कार को दो समूहों ने एक ही समय किया।
दोनो समूहों ने एक – दूसरे के समांतर कार्य करते हुए Captcha का आविष्कार किया। कैप्चा का आविष्कार Luis Von Ahn, Nicholas Hopper, Manuel Blum और John Langford ने सन 2000 में किया था।

कैप्चा प्रणाली का मुख्य उद्देश्य वेबसाइट या इंटरनेट के जरिए पर्सनल जानकारी का प्रयोग करने वाले मनुष्य को अनुमति देना है उसकी सहायता से हैकर्स या रोबोट के प्रयोग को रोकना है।
Captcha ऐसी चुनौतियां प्रदान करते है जो कि कंप्यूटरों के लिए प्रदर्शन करना मुश्किल है लेकिन मनुष्य के लिए कंप्यूटर की तुलना में आसान है। Recptcha को या Captcha कोड को मनुष्य की जानकारी की सुरक्षा के लिए बनाया था।

कैप्चा कोड कैसे काम करते हैं ?

आजकल स्पैमिंग(Spaming) का काम बहुत बढ़ गया है। स्पैमर उन वेबसाइटों को निशाना बनाते जिनकी सिक्योरिटी डाउन होती है और सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया होता है। आज के आधुनिक युग में हैकिंग का सिस्टम चर्म सीमा पर है। इससे बहुत सारी वेबसाइट प्रभावित हो रही है और उनका डाटा चोरी हो रहा है। आजकल बड़ी मात्रा में स्पैम मसेज आते रहते है। ऐसे में यह जानना कठिन होता जाता है कि यह मेसज इंसान द्वारा भेजा गया है या रोबोट द्वारा।

इन सभी चीजों से बचने के लिए कैप्चा का उपयोग किया जाता है। कैप्चा यह पहचानने में मदद करता है कि वेबसाइट में आने वाला व्यक्ति रोबोट है या मानव। कैप्चा हमारी वेबसाइट को स्पैमर से बचाता है और वेबसाइट की सुरक्षा करता है।

अगर कोई व्यक्ति बार-बार अलग कैप्चा कोड लगा रहा है, उसे कैप्चा अपने आप ब्लॉक कर देता है जिससे भारी नुकसान से बचा जा सकता है। कैप्चा को रोबोट समझ नहीं पाता है इसलिए यह इसकी आसानी से पुष्टि करता है।

कैप्चा में बहुत प्रकार की सुविधाएँ होती है। जो लोग कैप्चा को समझ नहीं सकते उन लोगों के लिए वाइस का ऑप्शन भी होता है। साथ ही इसमें इमेज सलेक्ट करने का ऑप्शन होता है। जिसमें आप इमेज को सलेक्ट करके सबमिट करते है तो आप वेबसाइट में एंटर हो जाते है।

कैप्चा कोड के प्रकार

कैप्चा बहुत प्रकार का होता है। सभी वेबसाइट पर अलग-अलग टाइप के कैप्चा होते है। जिसे जो कैप्चा अधिक सुरक्षित लगता है वो उस कैप्चा का इस्तेमाल करता है। जिससे हम अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रख सकते है। नीचे आपको कई प्रकार के कैप्चा और उनकी डिटेल दी गई है-
1. 3D Captcha
2. Text Captcha
3. Audio Captcha
4. Recaptcha Code
5. Images Captcha
6. Math Solving Captcha
7. Ad injected Captcha
8. Jquery Slider Captcha
9. Tic-tac-toe Captcha

3D captcha

वर्तमान में 3D captcha का अधिक प्रयोग किया जाता है। यह सुरक्षा की दृष्टि से एक बहुत ही महत्वपूर्ण कैप्चा होता है। जिन वेबसाइट पर या फिर जिन अकाउंट में अधिक सुरक्षा की जरूरत होती है, वहां इस कैप्चा का प्रयोग किया जाता है। जो bots या optical Characters Recognitions होते है।

3D captcha

इसमें 3D टाइप में कुछ लिखा होता है जिसे आपको समझना होता है और उसे नीचे लिखना होता है। वह 3D captcha की सुरक्षा को नही भेद सकते।

Text Captcha

जब हम किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं या फिर ईमेल अकाउंट या किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाते हैं या साइट कमेंट करने का प्रयास करते है, तब हम से अपनी पूरी डिटेल मांगी जाती है तथा इसके बाद जब हम सबमिट करने वाले होते हैं उस वक्त हमें अजीब प्रकार के करैक्टरस दिए जाते हैं।

Text Captcha

जो कई प्रकार के अर्थात टेडे-मेडे भी हो सकते हैं ऐसे ही Text Captcha कहते है। इस टेक्स्ट को हमे नीचे भरना होता है।

Audio Captcha

जब हम कई बार अकाउंट बनाने के बाद उसका पासवर्ड भूल जाते हैं और जब हम उस अकाउंट या आईडी को दुबारा खोलना चाहते हैं तो उस समय हमे एक ऑडियो Captcha दिया जाता है। जिसमे हमे एक ऑडियो सुनाई देती है इस ऑडियो को सुनकर हमें बॉक्स में टाइप करना होता है। जिसे Audio Captcha कहा जाता है।

Audio Captcha

वेबसाइट में भी जो लोग ज्यादा सेफ्टी रखना चाहते है वो इस कैप्चा का इस्तेमाल करते है क्योंकि ये कैप्चा सिर्फ इंसान की भर सकता है।

Recaptcha Code

जब हम ऑनलाइन गूगल का प्रयोग कर कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या किसी वेबसाइट का प्रयोग करते हैं वहां पर हमें एक साइड में कैप्चा दिया जाता है। जिसमें लिखा होता है- I am not Robot. यह ग्गूगल द्वारा शुरू किया गया एक सिस्टम है। जिससे गूगल इंटरनेट की सहायता से यह पता लगा लेता है कि वेबसाइट का प्रयोग करने वाला एक इंसान है या कोई रोबोट।

Recaptcha Code

इसलिए वेबसाइट का प्रयोग करने वाले का पता लगाने के लिए इस कैप्चर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार वेबसाइट का प्रयोग करने से पहले Recaptcha कोड भरना होता है। रोबोट में इतनी क्षमता नहीं होती की वो सही बॉक्स में क्लिक करे।

Images Captcha

आजकल बहुत सी बेवसाइट पर इमेज कैप्चा देखने को मिलता है। इस कैप्चा में हमें कोई भी एक चीज ढूंढने का बोला जाता है। इसमें आपको बहुत सारी इमेज देखने को मिलेगी उनमें से आपको वह चीज ढूंढनी होती है जिसकी कमांड का कैप्चा के ऊपर दी जाती है।

Images Captcha

जैसे आपको कार ढूंढने की कमांड मिली है तो आपको वहीं इमेज सलेक्ट करनी होगी जिसमें कार है। यह काम सिर्फ इंसान कर सकते है। रोबोट में इतनी क्षमता नहीं होती है। इसलिए यह सबसे सेफ कैप्चा होता है।

Math Solving Captcha

जब हम कोई भी गोरमेंट वेबसाइट का प्रयोग करते हैं तो उसके लिए हमें अपनी जानकारी देनी पड़ती है तथा उसके बाद हमें कैप्चा कोड भरना पड़ता है। इसमें हमें अंकों वाला कैप्चा कोड भी दिया जाता है। जिसमें हमें अंकों को जोड़ने और घटाने के लिए दिया जाता है और उसका बराबर करने के बाद जो उत्तर आता है हमें वह कैप्चा में टाइप करना होता है।

Math Solving Captcha

इसमें कई बार छोटी संख्या में से बड़ी संख्या घटाने को भी दिया जा सकता है जैसे ( 25 – 90 = ) जो कि कई बार कठिन होने के कारण हमे रीकैप्चा का ऑप्शन भी दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल करके हम नया कैप्चा भी ले सकते है।

Ad injected Captcha

इस प्रकार के कैप्चा के अंदर आपको कोई भी ब्रांड की ऐड दिखाई जाती है। आपको इस ऐड को देखकर बताना होता है कि यह किसकी ऐड है। यह काम रोबोट नहीं कर सकता, सिर्फ इंसान ही इसका पता लगा सकते है। इसलिए सुरक्षा के लिए यह कैप्चा इस्तेमाल किया जाता है।

Ad injected Captcha

इस कैप्चा का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है।

Jquery Slider Captcha

यह एक प्रकार का प्लगिन होता है। जिसको साइट में डालने के बाद अपने वेबसाइट को हैक होने से बचा सकते है।

Jquery Slider Captcha

इसमें हमें साइड दी जाती है और इन साइडस की सहायता से हमें समझना होता है कि हमें क्या करना है। यह प्लगिन रोबोट की समझ से बाहर होता है।

Tic-tac-toe Captcha

Tic-tac-toe खेल तो हम बचपन से ही खेलते आ रहे है। इस खेल में हमारे पास जीरो और क्रॉस दो चीजें होती है। फिर हमें दाव खेलना होता है। अगर हमने सही दाव खेला तो हम जीत जाएंगे। लेकिन इस खेल का इस्तेमाल वेबसाइट की सुरक्षा के लिए भी किया जाने लगा है।

Tic-tac-toe Captcha

इसमें आपको बॉक्स दिए जाएंगे और पूछा जाएगा कि आप कौनसा दाव खेलोगे। अगर आपने उसका सही जवाब दे दिया तो आप वेबसाइट के अंदर आ जाएंगे। ये खेल सिर्फ इंसान खेल सकते है, रोबोट इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इस कैप्चा का उपयोग बहुत कम किया जाता है।

कैप्चा के फायदे

➡️ कैप्चा कोड आपकी वैबसाइट या डाटा को हैक होने से बचाएगा। कोई भी हैकर आसानी से डाटा हैक नहीं कर सकेगा।
➡️ कैप्चा से वेबसाइट में बोटस् प्रवेश नहीं कर सकते है।
➡️ अगर कोई स्पैमर आपकी वेबसाइट को स्पैम करने का प्रयास कर रही है तो कैप्चा उस कम्पयूटर प्रोग्राम को ब्लॉक कर देता है ताकि वह आपके सिस्टम को नुकसान न पहुंचा सके।
➡️ कैप्चा कोड से आप अपनी वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित रख सकते है।
➡️ कैप्चा से वेबसाइट का इस्तेमाल सिर्फ इंसान कर सकते है। रोबोट के लिए कैप्चा पार करना मुश्किल होता है।
➡️ आजकल रोबोट के जरिए वेबसाइट के डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकते है लेकिन कैप्चा कोड रोबोट आसानी से नहीं तोड़ पाता है।

कैप्चा के नुकसान

➡️ कैप्चा कोड भरने के लिए आपको अच्छे इंटरनेट की आवश्यकता होगी क्योंकि अगर आपका इंटरनेट कमजोर है तो आपका कोड बार-बार फैल होगा।
➡️ अगर आपको कैप्चा को कमजोर है तो कोई भी हैकर इसे आसानी से हैक कर सकता है।
➡️ कई बार कैप्चा कोड भरने में काफी परेशानी आती है क्योंकि कुछ लोगों को इसे भरने में कठिनाई आती है।
➡️ कैप्चा कोड भरते समय वेबसाइड धीरे-धीरे लोड होती है जिससे टाइम वेस्ट होता है।

Conclusion – निष्कर्ष

कैप्चा हमारे वेबसाइट और डाटा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऊपर दी गई डिटेल के द्वारा आप समझ गए होंगे कि हम कैप्चा का इस्तेमाल किस तरीके से कर सकते है और इसके फायदे क्या है। डिजीटल दुनिया में इसका प्रचलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि हर कोई अपने डाटा को सुरक्षित रखना चाहता है।

महत्वपूर्ण FAQ

1. कैप्चा कोड क्या है ?

उत्तर- कैप्चा वेबसाइट या डाटा को सुरक्षित रखने के लिए होता है। इससे हमारा डाटा हैक होने से बच सकता है।


2. कैप्चा कोड की फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर- कॉम्प्लिटली ऑटोमैटिक पब्लिक ट्यूरिंग टेस्टूटेल कंप्यूटर एंड ह्यूमन अपार्ट


3. कैप्चा कोड कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर- 9


4. क्या कैप्चा कोड को रोबोट तोड़ सकता है ?

उत्तर- अगर आपको कैप्चा मजबूत है तो रोबोट इसे नहीं तोड़ सकता, परन्तु अगर आपको कैप्चा कमजोर है तो रोबोट इसे आसानी से तोड़ सकता है।


5. आजकल कौनसा कैप्चा कोड ज्यादा प्रचलित है ?

उत्तर- आजकल हर वेबसाइट पर आइ एम नॉट रोबोट वाला कैप्चा का प्रचलन चल रहा है। ये एक एंटी स्पेम कैप्चा है। जो हमारी वेबसाइट को रोबोट के अफेक्ट से बचाता है।


6.कैप्चा कोड का आविष्कार किसने किया ?

उत्तर- कैप्चा का आविष्कार Luis Von Ahn, Nicholas Hopper, Manuel Blum और John Langford ने किया था।


7. कैप्चा का अविष्कार कब हुआ ?

उत्तर- 2000


8. कैप्चा कोड क्यों भरा जाता है ?

उत्तर- कैप्चा का इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाला इंसान है या कोई रोबोट।


अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग कैप्चा कोड(Captcha Code) के बारे में जान सकें और इसका इस्तेमाल करके अपने डाटा को सुरक्षित रख सके।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.