गूगल बार्ड एआई चैटबॉट क्या है ? आसानी से समझें – Google Bard AI in Hindi

Google Bard AI in Hindi, Google Bard AI (गूगल एआई बार्ड) क्या हैं, ChatGPT में और Google Bard AI में क्या अंतर है, यह कैसे काम करता है (How it Works, Uses, Benefit, , AI (Artificial Intelligence), LaMDA Technology.

Google Bard AI Chatbot – गूगल बार्ड एआई चैटबॉट क्या है ?

Table of Contents

Google Bard AI hindi

Google AI Bard क्या हैं – Google Bard Kya Hai

दोस्तों आज के डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ते कॉम्पीटिशन में टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए-नए AI Chatbot को इन्टरनेट के प्लेटफार्म पर उतारा जा रहा है जिसमे से हाल ही में चर्चा में है- एक Google AI Bard है। गूगल ने भी अपनी AI टेक्नोलॉजी बार्ड को लॉन्च कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का मुख्य कारण चैट जीपीटी-3 है। कॉम्पीटिशन में गूगल भी क्यों पीछे रहे, इसलिए Google ने भी ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google AI Bard को उतारा है।

अभी कंपनी ने इसके कुछ Tester ही निकाले हैं। यदि गूगल एआई बार्ड कामयाब रहता है तो इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा।

Google AI Bard In Hindi

नामगूगल एआई बार्ड
स्वामित्वगूगल अल्फाबेट
विकसित कियागूगल
लॉन्च 11 मई, 2023
आधारLaMDA तकनीक
घोषणासुंदर पिचाई(Google Ceo)
वर्जनFree/Paid
आधिकारिक वेबसाइट https://bard.google.com

गूगल एआई बार्ड को किसने शुरू किया?

गूगल के वर्तमान CEO सुंदर पिचई ने Google Bard AI Chatbot के बारे में ऑफिशियल ब्लॉग पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे लोगों के मुश्किल काम भी आसानी से हो जायेंगे। हर सवाल का जवाब मिलेगा।

AI तकनीक क्या है?

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस(AI) एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हमारे भविष्य को पूरी तरह से बदलने वाली हैं। हम इससे हर कोई हेल्प ले सकतें है। किसी भी सामान्य जानकारी इससे मिल जाती है। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनिकी है जिसमे मशीने अपने खुद के दिमाग अपने प्रश्न का उत्तर देती हैं। और AI तकनीकी की आज के समय में इस्तेमाल की बात करें तो आज हमारे मोबाइल में गूगल अस्सिस्टेंट  जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के कुछ उदाहरण हैं, हालांकि ये बहुत ज्यादा हाई -टेक् तो नहीं है परन्तु ये भविष्य में हो जाएंगे। अभी हाल ही में google ने अपना न्यू सिस्टम Google Bard AI जारी किया है , जो कि काफी एडवांस है।

गूगल एआई बार्ड क्या काम आएगा?

गूगल एआई बार्ड एक तरह का चैटबोट सिस्टम है। जो कि गूगल की डॉयलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है। इसमें गूगल ने अपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को फीड किया है। जो यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। हालाँकि अभी इसे टेस्टर के रूप में मार्केट में उतारा गया है।

क्या खास है गूगल बार्ड में?

Google Bard एक ऐसी chatbot सिस्टम है जो Artificial Intelligence (AI) और Natural language Processing (NLP) का प्रयोग करता है और लोगों द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न का Accuracy के साथ जवाब देता है।

Google AI Bard काम कैसे करेगा?

Google AI Bard  गूगल का एडवांस प्रोडक्ट है जिसे गूगल ने बनाया है। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के सवालों के उत्तर देना है। इसका काम कैसे होगा? यह एक चैटबॉट बॉक्स है, जो गूगल की डायलॉग एप्लिकेशन(Dialogue Application) पर आधारित है। इसमें गूगल ने अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक(Artificial Intelligence Technology) का उपयोग किया है।

Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे? (How to use Google Bard?)

Google ने अभी तक Bard को रोल आउट नहीं किया है, क्यों कि अभी इसका टेस्ट वर्जन लोन्च किया है, लेकिन जल्द ही इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है।

आप नीचे लिखे Steps की सहायता से Google Bard का टेस्ट वर्जन Access प्राप्त कर सकते है

Step -1  सबसे पहले  Google होमपेज पर जाए।
Step -2  Search Bar में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाएँ और फिर Enter Key Press करें। अब इसकी Website Open हो जाएगी।
Step -3 अब अपने व्यक्तिगत Google खाते में Sign in करें। उसके बाद Yes, I’m in option पर क्लिक करें।
Step -4 फिर Popup display होगा, जिसमें नोटिफिकेशन होगा।
Step -5 अब आप गूगल बार्ड को यूज़ कर पाएंगे

ChatGPT और Bard AI Chatbot मे क्या अंतर है ?

ChatGPT और Bard AI Chatbot मे अंतर

  • गूगल का बार्ड चैटबॉट इंटरनेट से सभी लेटेस्ट जानकारियां एकत्रित करने में पूर्ण रूप से सक्षम है, जबकि चैट जीपीटी पुराने सिस्टम पर आधारित है। क्यों कि इसमें लेटेस्ट जानकारियां नही है।
  • गूगल बार्ड सर्च इंजन के द्वारा निश्चित समय की लेटेस्ट सूचनाएं देकर जवाब तैयार कर सकता है जबकि चैटजीपीटी(ChatGPT) सिर्फ उन्ही सवालों का जवाब देता है जिनकी जानकारी उसमें पहले फीड की गयी है।
  • चैटजीपीटी पर क्रिएटिविटी देखने को नहीं मिलती, यह आपको गूगल एआई बार्ड पर दिखाई देगी।

Google AI Bard Vs ChatGPT

गूगल बार्ड गूगल कंपनी का द्वारा lounch किया गया है।जबकि Chat Gpt Open AI का प्रोडक्ट है।
यह Dialogue Applications के जरिये रिस्पांस देता है।यह Prompt के जरिये रिस्पांस देता है।
गूगल बार्ड यूजर के प्रश्नो का जवाब वर्तमान डाटा के आधार पर देता है।Chat Gpt अभी 2021 डाटा का आधार ही चल रहा है।
इसमें दो आप्शन मिल सकते है –  Free / PaidChat Gpt लोगों के लिए फ्री है वहीँ Chat Gpt-4 का उपयोग करने के लिए लोगों को पैसे चुकाने होंगे।
गूगल एआई बार्ड में क्रिएटिविटी देखने को मिलती है ।जबकि चैटजीपीटी(ChatGPT) में ऐसा नहीं है।

गूगल बार्ड एआई के नये फीचर्स (Google Bard Features In Hindi)

Google Bard Features In Hindi

  • भारत सहित 180 देशों में उपलब्ध।
  • PaLM 2 आधारित होने से अधिक हाईटेक।
  • 40 भाषाओं को सपोर्ट।
  •  एडवांस्ड सिस्टम
  • Google के Bard AI Chatbot में यूजर्स को पावर, इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी का कॉम्बिनेशन एडवांस सिस्टम से देखने को मिलेगा।
  • प्लगिन सपोर्ट

PaLM 2 क्या है?

गूगल बार्ड को जब पहले लांच किया था तब इसमें लैंग्वेज मॉडल लाम्डा(LaMDA Technology) था, किन्तु अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है, इससे गूगल बार्ड की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स एडवांस होगी और साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा हाई क्वालिटी की हो गई है।

गूगल बार्ड एआई के आने से लोगों पर क्या असर पड़ेगा (Google bard ai Effect on Humans)

गूगल एआई बार्ड जो की एक तरह का CHAT BOT है। उसके आने से मनुष्य के लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें नये फीचर देखने को मिलेंगे।

Google Bard का इस्तेमाल कैसे करे? (Use Google Bard)

नीचे दिए गये स्टेप्स की सहायता आप  Google Bard का इस्तेमाल कर पाएँगे –

  • सबसे पहले अपने Mobile या Computer में Google को खोल लें।
  • अब सर्च बार में Google Bard टाइप करें।
  • Google Bard की वेबसाइट पर SIGN UP कर लेवें।
  • इसके बाद आप इसे यूज़ कर पाएंगे।

गूगल की AI तकनीक बार्ड (Google’s Bard AI Technology)

वर्तमान में AI तकनीक सबसे बेस्ट तकनीक है जिस पर गूगल कंपनी द्वारा पिछले कई सालों से इस पर प्रोसेस शुरू कर रखा है । गूगल Al और डीपमाइंड AI बहुत ही महत्वपूर्ण तकनीक है जिसके द्वारा  AI लोगों समुदायों और व्यवसायों को उनकी क्षमता को पटल पर रखने में मदद करता है।

क्या गूगल बार्ड एआई के आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा?

दोस्तो हर कोई जानता है कि Google सर्च इंजन सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लेकिन कुछ लोगो को आशंका है कि क्या गूगल एआई बार्ड के आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा। अगर इसको लेकर भी आप यह सोचते हो तो ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि गूगल सर्च इंजन और गूगल एआई बार्ड दोनों अलग-अलग सिस्टम हैं।  गूगल सर्च इंजन से वांछित जानकारी सर्च की जाती है । वहीं आप गूगल एआई बार्ड (Google Bard AI Chatbot ) से अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब जान सकते हैं। अभी यह टेस्टिंग मोड में है ।

निष्कर्ष  – Conclusion

आज हमने Google AI Bard क्या है? के बारे में जाना है। Google Bard AI (गूगल एआई बार्ड) क्या हैं, ChatGPT में और Google Bard AI में क्या अंतर है, यह कैसे काम करता है। इन सब विषयों पर हमने चर्चा की , मुझे उम्मीद है आपको Google AI Bard क्या है? इसके बारे में कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ……

FAQ

1. गूगल बार्ड एआई (Google AI Bard) को कब लॉन्च किया गया?

Ans : 11 मई 2023

2. गूगल बार्ड को कितने देशो में लांच किया गया है?

Ans. गूगल बार्ड को नए फीचर्स के साथ 180 देशों में लांच किया गया है।

3. गूगल बार्ड एआई क्या है?

Ans : यह चैटबोट सर्विस है। गूगल एआई बार्ड एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऑनलाइन चैटबॉट(Online Chatbot) है जो यूजर के सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकता है

4. गूगल बार्ड एआई के लॉन्च की घोषणा किसने की?

Ans : गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने।

5 . क्या गूगल बार्ड एआई के मार्केट में आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा ?

Ans : जी नहीं, गूगल सर्च इंजन बंद नहीं होगा।

6. गूगल एआई बार्ड किस टेक्नालॉजी पर आधारित है?

Ans. गूगल एआई बार्ड गूगल की LaMDA तकनीक पर आधारित है लेकिन अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है।

7. गूगल बार्ड का मालिक कौन है?

Ans. बार्ड एआई को गूगल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। इसका स्वामित्व गूगल अल्फाबेट के पास हैं।

8.  ChatGPT और Google Bard में कौनसा बेहतर है?

Ans. Google Bard, ChatGPT से बेहतर है क्योंकि ChatGPT पुरानी सूचनाओं तक सीमित है जबकि Google Bard में आपको सभी latest सूचनाएं मिल जाती है।

9. क्या गूगल का एआई उपलब्ध है?

Ans. जी हाँ,आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते है और इसकी आधिकारिक   वेबसाइट  पर क्लिक करके आप इसे ओपन कर सकते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.