Deepak Rawat IAS || दीपक रावत कौन है ?

आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करेंगे | इनकी ईमानदारी व अनुशासन का  डंका पूरे भारत में बजता है,वैसे  देश ने कई ऐसे आईएएस अधिकारी दिए है ,जिन्होंने अपनी ईमानदारी का लोहा मनवाया है | लेकिन दीपक रावत (Deepak Rawat IAS) भी उनसे कम नही

Deepak Rawat IAS

IAS Deepak Rawat Biography in Hindi

  • Works at District Magistrate ,Haridwar
  • DM HARIDWAR at Govt. ( I.A.S.)
  • Worked at I.A.S, Govt. of India
  • Worked at Govt of India
  • Studied at Hans Raj College, DU, Delhi, India
  • Studied History at JNU
  • Went to St. George’s College, Mussoorie
  • Lives in Haridwar

आज हम बात करेंगे दीपक रावत जी की ,जो की उत्तराखंड के लोकप्रिय आईएएस अधिकारी है । वे अपने कार्यो से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी छापेमारी तो कभी गाना गाकर या बच्चों से मिलकर। इनकी वजह से वें लोगों के सबसे पसंदीदा अधिकारी भी बन गए है।
दीपक रावत का जन्म 24 सितम्बर 1977 में हुआ था। वे वैसे मूल रूप से मसूरी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी से की। 12वीं पास करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए वो दिल्ली आ गए ।

दीपक रावत ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के Hansraj College से किया इसके बाद उन्होंने History विषय मे Post Graduation, JNU से किया।

एक संघर्ष के बाद तीसरी बार मे ही दीपक रावत ने 2007 मे UPSC Examination पास कर लिया था। उनकी ट्रेनिंग Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration मसूरी से हुई।

डीएम दीपक रावत जहाँ भी जाते हैं, उन्हें लोग खूब प्यार देते है। आईएएस अधिकारी के नाम पर एक मिशाल है । लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता और गरीबों के आशीर्वाद से ऐसे हुआ कि डीएम दीपक रावत भ्रष्टाचारियों, घूसखोरों के लिए एक पहाड़ बन गए है

 

Deepak Rawat IAS
Deepak Rawat IAS

वर्तमान में वे हरिद्वार में District Magistrate के पद पर कार्यरत है ,इनकी छवि बिल्कुल साफ़ है | इसी छवि के कारण ही इनकी इतनी लोकप्रियता है…हमारी तरफ से ऐसे जाबांज ऑफिसर को सलाम …….

  • deepak rawat ias,
  • ⋅deepak rawat,
  • ias deepak rawat,
  • dm deepak rawat,
  • deepak rawat family,
  • ⋅deepak rawat age,
  • deepak rawat profile,
  • ⋅deepak rawat hometown,
  • deepak rawat biography,
  • ⋅deepak rawat ias rto,
  • ias deepak rawat strategy

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.