दोस्तों आज पतंजलि (Patanjali) ने कोरोना महामारी की दवाई लाॅच कर पूरी विश्व में हलचल पैदा कर दी है। क्योंकि अभी तक इस कोरोना महामारी की कोई भी वेक्सिन नहीं बनी थी। पंतजली द्वारा लाॅच की गई आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil Coronavirus Medicine) द्वारा इस रोग को समाप्त करने का दावा किया गया है। पंतलजि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना के मरीज को 3-14 दिनों के अंदर बिल्कुल निरोग करने का भी दावा किया गया है।
- पतंजलि संस्थान ने किया कोरोना का दवा बनाने का दावा
- योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा को किया लॉन्च
- सात दिनों में पतंजलि स्टोर पर मिलेगी दवाई
Coronil Coronavirus Medicine
हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आज कोरोनिल दवा (Coronil Medicine) के लॉन्चिंग के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा का जिन कोरोना मरीजों पर परीक्षण किया गया, उनमें 69 प्रतिशत मरीज केवल तीन दिनों में ही पॉजीटिव से निगेटिव हुए है और सात दिन के अंदर 100 प्रतिशत रोगी संक्रमण से बिल्कुल मुक्त हो गए है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था।
- पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी
- दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल
कोरोनील दवा मिलेगी Online
खुशी की बात यह भी है कि पतंजलि द्वारा इस दवा को मरीज घर बैठे ही Online मँगवा सकेंगें। दवा का Order करने के बाद सीमित समय में दवा डिलिवर की जाएगी।
कोरोनिल दवा की एप्प के लिए यहाँ क्लिक करें
कोरोना किट का मूल्य 545 रूपये होगा
दोस्तों पतंजलि द्वारा तैयार की गई कोरोनील किट की कीमत 545 रूपये होगी। और इस किट का समय 30 दिन होेगा।
कोरोनील (Divya Coronil Tablet) दवा में क्या है ?
योगगुरु बाबा रामदेव जी ने बताया कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीजों को डाला गया है। साथ ही तुलसी, श्वासरि, गिलोय, अश्वगंधा का भी इस्तेमाल किया गया है। यह दवाई मनुष्य में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
इसे Patanjali Research Institute और National Institute of Medical Science (NIMS) University, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है।