Coronil Coronavirus Medicine – कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा, जड़ी-बूटियों और खनिज तत्त्वों से मिलकर है बनी, जानें- क्या है खास

दोस्तों आज पतंजलि (Patanjali) ने कोरोना महामारी की दवाई लाॅच कर पूरी विश्व में हलचल पैदा कर दी है। क्योंकि अभी तक इस कोरोना महामारी की कोई भी वेक्सिन नहीं बनी थी। पंतजली द्वारा लाॅच की गई आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल (Coronil Coronavirus Medicine) द्वारा इस रोग को समाप्त करने का दावा किया गया है। पंतलजि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना के मरीज को 3-14 दिनों के अंदर बिल्कुल निरोग करने का भी दावा किया गया है।

  • पतंजलि संस्थान ने किया कोरोना का दवा बनाने का दावा
  • योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोनिल दवा को किया लॉन्च
  • सात दिनों में पतंजलि स्टोर पर मिलेगी दवाई

Coronil Coronavirus Medicine

Coronil Coronavirus Medicine

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आज कोरोनिल दवा (Coronil Medicine) के लॉन्चिंग के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा का जिन कोरोना मरीजों पर परीक्षण किया गया, उनमें 69 प्रतिशत मरीज केवल तीन दिनों में ही पॉजीटिव से निगेटिव हुए है और सात दिन के अंदर 100 प्रतिशत रोगी संक्रमण से बिल्कुल मुक्त हो गए है। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था।

  • पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी
  • दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल

कोरोनील दवा मिलेगी Online

खुशी की बात यह भी है कि पतंजलि द्वारा इस दवा को मरीज घर बैठे ही Online मँगवा सकेंगें। दवा का Order करने के बाद सीमित समय में दवा डिलिवर की जाएगी।

कोरोनिल दवा की एप्प के लिए यहाँ क्लिक करें

View

कोरोना किट का मूल्य 545 रूपये होगा

दोस्तों पतंजलि द्वारा तैयार की गई कोरोनील किट की कीमत 545 रूपये होगी। और इस किट का समय 30 दिन होेगा।

कोरोनील (Divya Coronil Tablet) दवा में क्या है ?

Divya Coronil Tablet

योगगुरु बाबा रामदेव जी ने बताया कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीजों को डाला गया है। साथ ही तुलसी, श्वासरि, गिलोय, अश्वगंधा का भी इस्तेमाल किया गया है। यह दवाई मनुष्य में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

इसे Patanjali Research Institute और National Institute of Medical Science (NIMS) University, जयपुर ने मिलकर तैयार किया है।

कोरोना वायरस क्या है ?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.