आज के आर्टिकल में हम पासवर्ड(Password in hindi) के बारे में जानेंगे। इसके अंतर्गत पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं (Password ko Hindi Mein kya Kahate Hain) पासवर्ड की आवश्यकता के बारें में पढेंगे।
पासवर्ड क्या होता है -Password in Hindi
आज की डिजिटल दुनियां में पासवर्ड (Password) अपनी एक महत्त्वपूर्ण पहचान बना चूका है। इसके बिना अगर ऑनलाइन वर्क करें तो हमारा वर्क सुरक्षित है, इसकी कल्पना ही नही कर सकते। आज के आर्टिकल में हम पासवर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट(INTERNET) पर वेबसाइट या ऍप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए हमें यूजर आईडी और Password की जरूरत होती है ।
हम किसी भी वेबसाइट या ऍप्लिकेशन पर जाते है, तो बिना लॉगिन के सारी ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग नही कर सकते है । इस पासवर्ड शब्द का Hindi Meaning क्या होता है, पासवर्ड को हिन्दी मे क्या कहते हैं, आइए इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करतें है।
पासवर्ड का अर्थ – Password Meaning in Hindi
दोस्तो Password एक गुप्त शब्द(कूट कोड) होता है, जो किसी ऑनलाइन सिस्टम में प्रवेश पाने के लिए यूजर की पहचान के तौर पर उपयोग किया जाता है । इसके लिए हमें लोगिन कर User ID व पासवर्ड GENERATE करके ऑनलाइन डाटा का उपयोग किया जाता है।
आजकल हैकर के खतरे से बचने के लिए पासवर्ड को मजबूत बनाना आवश्यक होता है।
पासवर्ड में शब्द, अंक और विशेष करेक्टर शामिल हो सकते है और यह छोटा या बड़ा हो सकता है । लेकिन हमें बड़ा और मजबूत पासवर्ड चुनना चाहिए किसी भी वेबसाइट के यूजर अकाउंट, एप्लिकेशन, या डिवाइस आदि में लॉगिन के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है ।
पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं – Password ko Hindi Mein kya Kahate Hain
वैसे तो हम हिन्दी में भी इसे ‘पासवर्ड’ ही कहेंगे । लेकिन अगर Password को हिन्दी में बोलना है तो इसका अनुवाद करके देखते है, तो इसका अर्थ अनुमति लगता है क्यों कि पासवर्ड शब्द को अगर तोडा जाए तो निम्न अर्थ आप देख सकतें है –
Password Hint Meaning in Hindi
पासवर्ड को रिकवर करने का एक माध्यम है। जब भी हम किसी सिस्टम में पासवर्ड CREATE करतें है तो हमें एक ऑप्शन मिलता है Password Hint का । इस हिंट में हम दिए गए ऑप्शन से कोई एक सेंटेंस सलेक्ट कर लेते है। जब हम पासवर्ड भूल जाते है तो सिस्टम हमें वह हिंट देने पर अकाउंट को एक्सेस करने की अनुमति दे देता है।
Retype Password Meaning in Hindi
अगर हम किसी साइट,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या APP पर अकाउंट बना रहें होते है, तो हमें इसमें Retype password का ऑप्शन दिया होता है। इसका अर्थ है कि कई बार हम जल्दी -जल्दी में पासवर्ड गलत टाइप कर देते है इसलिए हमें पासवर्ड दोबारा से टाइप करना होता है। ताकि पासवर्ड सेव करने में कोई गलती ना हो।
पासवर्ड क्यों जरुरी है – Password kyun jruri hai
दोस्तो आज के समय में हम कोई भी कार्य करतें है तो उसमें से 90 % कार्य मोबाइल ,लैपटॉप या पीसी से जुड़ा होता है। और सभी इसमें इंटरनेट का यूज़ करते है। इन सभी डिवाइस में सुरक्षित पासवर्ड का होना हमारे लिए बहुत जरूरी है। यह पासवर्ड किसी भी वर्चुअल डाटा की सुरक्षा के लिए बनाया जाता है ताकि हमारी डिवाइस/अकाउंट सिर्फ सही पासवर्ड लगाने पर ही जानकारी शो करे। अगर हम एक कमजोर पासवर्ड बनाते है तो साइबर ठगों की जाल में फस जायेंगे। इसलिए हमें एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड का चयन करना जरुरी है।
हम जब भी पासवर्ड सेट करते है तो हम ज्यादा नहीं सोचते हैं और ऐसे ही पासवर्ड बना दते हैं।अगर हम मजबूत पासवर्ड बनाते है तो यह प्रक्रिया काफी समय लेती है। आज के समय में हमारे जीवन में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो गए हैं। तो हमारी डिवाइस और ऑनलाइन अकाउंट में मजबूत पासवर्ड तैयार करना काफी जरूरी हो गया है। ताकि हमारे पासवर्ड का दूसरा कोई भी अनुमान न लगा सके।
पासवर्ड किसी को शेयर न करें :
दोस्तो अपने डिवाइस/अकाउंट पासवर्ड को किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिए। चाहे वह कोई अपने ही परिवार का सदस्य या मित्र हो। अगर आप पासवर्ड(Password) दूसरों के साथ सांझा करोगे तो हो सकता है कि आपका पर्सनल डाटा सेफ ना रहे। आजकल फ्रोड टेक्स्ट, ईमेल या कॉल भी हमे प्राप्त होते रहते है, उन्हें भी अपना पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए।
पासवर्ड को विशेष बनाएं:
हमें ऐसे पासवर्ड कभी भी नहीं बनाने चाहिए जिसमें हमारी निजी जानकारी जैसे – जन्म तारीख, पता या पालतू का नाम हो. अगर हम ये गलती करते है तो हैकर हमारी अन्य सोशल मीडिया अकॉउंट से जानकारी हासिल कर हमारे पासवर्ड(Password) को हैक कर सकता है। क्योंकि हम बहुत सारी निजी जानकारी ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
एक पासवर्ड का इस्तेमाल ज्यादा प्लेटफार्म्स पर न करें:
दोस्तो हमें एक ही पासवर्ड(Password) का इस्तेमाल सभी प्लेटफॉर्म्स नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा हम करते है तो कोई भी हमारे एक पासवर्ड का अनुमान लगा लेता है।इससे वह हमारी निजी जानकारी चुरा लेगा। कई बार ऐसा हमें बड़ा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।आजकल डाटा चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं। साइबर क्रिमनल हैक के जरिए हजारों पासवर्ड चुरा लेते हैं। इस प्रकार वे लोगो को ठगी का शिकार बनाते है। इसलिए हमें अलग-अलग प्लेटफार्म्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का यूज़ करना चाहिए।
अकाउंट को सुरक्षित कैसे करें – Secure password kaisa hona chahiye
डबल लेयर सिक्योरिटी यूज करें:
अगर हमें अपने अकाउंट को बिल्कुल सुरक्षित रखना है तो डबल लेयर सिक्योरिटी का यूज़ करना जरूरी है। डबल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम में अकाउंट में हमें ज्यादा सुरक्षा होती है। हमें प्लेटफॉर्म पर ईमेल और फोन नंबर के जरिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर मिलती हैं। ऐसा करने से हमें ईमेल और फोन नंबर के जरिए ओटीपी मिलती है। इससे हमारे अकाउंट की सुरक्षा बढ़ जाती है।
सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाएं – How to create secure password
आइए आज हम बनाना सीखते हैं एक मजबूत, शानदार, और आसान पासवर्ड जो याद रखने में भी बिल्कुल सरल हो।
जैसा कि आप जानते है कि एक मजबूत पासवर्ड में कम से कम 8 अक्षर होते हैं, जिसमें एक स्पेशल कैरेक्टर(Special Character) होता है- जैसे &/@/#/$ और एक कैपिटल लेटर और एक नम्बर(Number) होता है। इनसे मिला कर बनाया गया पासवर्ड हैक नहीं होता है।
Example : @#$12RCt
अगर पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें ?
किसी भी प्रकार का पासवर्ड भूल जाने पर किसी भी अकाउंट की लॉग इन ID के नीचे “Forgot password” का आप्शन होता है। इस पर क्लिक करने के बाद हमारा ईमेल या फिर मोबाइल नंबर माँगा जाता है। फिर हमारे मोबाइल या ईमेल पर OTP के रूप में पासवर्ड मिल जाता है।