दोस्तो आज हम एक उभरते हुए भारतीय डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बात करने जा रहे है
आजकल उनके गानों को शादी समारोहों व गली गली की धूम मची हुई है। इनके गाने बहुत फेमस हुए है हालांकि इन्होने कुछ फिल्मो में भी काम किया है ।
सपना चौधरी का जन्म 1990 ईस्वी में हरियाणा के रोहतक में नोर्मल परिवार में हुआ था।हालाँकि उनके पिता एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। अचानक ही सपना के परिवार पर बड़ी मुसीबत आई ,साल 2008 में सपना के पिता का निधन हो गया था, तब वह मात्र 18 साल की थी। पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालना पड़ा ।
उन्होंने अपने शौक नाचना और गाने को अपना व्यवसाय बना लिया और इस टैलेंट ने ही आज उनको आज काफी लोकप्रियता मिली है ।और अब वे फिल्मों में भी वह काम कर रही है। अभी तक इन्होने अच्छी फिल्मों में काम किया है ।
हालांकि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम(Orchestra team) के साथ की थी। सपना चौधरी ने अपने करियर(Career)की शुरुआत रागनी कलाकारो के साथ की थी . सपना शुरुआत में हरियाणा में और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी ।
उसके बाद सपना ने स्टेज डांस करना शुरू किया ।सपना ने एक हरियाणवी गाने गाने ‘सॉलिड बॉडी रै’ पर मोर म्यूजिक कम्पनी से रिलीज हुए गाने सबसे पहला पर डांस किया इस वीडियो ने खूब धमाल मचाया ।इससे सपना चौधरी को अन्य राज्यों से भी सपोर्ट मिला ,हालांकि इन्होने काफी गानों में अपनी आवाज दी है ।
सपना जर्नी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
इसके बाद सपना वीरे की वेडिंग फिल्म के सॉन्ग ‘हट जा ताऊ’ में नजर आई थीं।वहीं अभय देयोल स्टारर फिल्म नानू की जानू में सपना ने अहम किरदार निभाया और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ नामक एक आइटम नंबर भी किया है।
विवादों से रहा है नाता :
तारीख 17 फरवरी, 2016 को गुड़गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने एक रागनी गाई थी, जिसमें आरोप के अनुसार दलितों के लिए जातिसूचक शब्द बोले गए थे। रागनी के गीत पर आपत्ति दर्ज कराते हुए दलितसंगठन बहुजन आजाद मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल तँवर ने सपना चौधरी के खिलाफ हिसार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इसके अलावा सपना चौधरी के विरुद्ध गुड़गांव में सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज हुआ। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपना के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
हालाँकि मामले में सपना ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगीा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया साईट पर दलित संगठनो द्वारा उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। जिस पर लगातार उनके खिलाफ बहुत आपत्तिजनक टिप्पणियां व भद्दे कमेन्ट किए जा रहे थे । इन सब से तंग आ कर सपना ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की। फिर भी ईश्वर ने उन्हें बचा लिया ।
अब हम इनके बारे में विशेष जानकारी भी जानते है :
सपना चौधरी का परिवार (sapna choudhary family)
- पिताजी – स्वर्गीय (Late. Mr. Choudhary)
- माता -नीलम शेरावत (Neelam Sherawat)
- भाई -करण चौधरी Karan Choudhary
- सपना चौधरी की उम्र (sapna choudhary age):30 वर्ष
- Sapna Choudhary residence – Banglow in Najafgarh, Delhi
सपना चौधरी के चर्चित गाने :
- गजबन पाणी ने चाली……
- सॉलिड बोडी …
- चुनरी जयपुर से मंगवाई(Chundi Jaipur Se Magvai)
- तेरी आँखों का यो काजल(Teri Aakhya Ka Yo Kajal)
- Balam Alto
- घुंघट ..
- बंदूक चाली ..
- Main Teri Nachai Nachu Su
सपना चौधरी की फ़िल्में (Sapna Choudhary movies)
- दोस्ती के साइड इफेक्ट्स(2018)
- नानू की जानू(2018)
- वीरे की वेडिंग(2018)
- जर्नी ऑफ़ भाँगओवर(2017)
- एक तू एक मै(2017)
Sapna Choudhary item songs
- ‘Tere Thumke Sapna Choudhary’ from Nanu Ki Janu starring Abhay Deol
- Hat Ja Tau from Veere Di Wedding
- Love Bite from Journey Of Bhangover
Sapna Lifestyle
- ⇒Sapna Choudhary car – Audi 4 and Toyota Fortuner
- Sapna Choudhary earnings/net worth – $20 million
- Gajban pani n chali/Chundadi Jaipur Ki/Sapna Choudhary/New Haryanvi Song Video
- Teri Aakhya Ka Yo Kajal /Superhit Sapna Song
- Main Teri Nachai Nachu Su
- “एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई सपना चौधरी, फैन्स ने वीडियो किया वायरल”. लाइव हिंदुस्तान. 24 मार्च 2018.
- “सालभर सुर्खियों में रही ये डांसर, सुसाइड से स्टारडम तक की कुछ ऐसी है कहानी”. दैनिक भास्कर. दिसंबर 30, 2017.
- “Sapna Choudhary talks about life after Bigg Boss, her item number from Nanu Ki Jaanu and more”. Bollywoodlife.com. अप्रैल 18, 2018.
- “पूरा होगा सपना चौधरी का बॉलीवुड पहुंचने का ख़्वाब?”. बीबीसी न्यूज़.
- “Bigg Boss 11 confirms four commoner contestants but three of them are known faces”. हिंदुस्तान टाइम्स. अक्टूबर 1, 2017.
- “Abhay Deol, Sapna Chaudhary groove to the song ‘Tere Thumke’ from ‘Nanu Ki Jaanu‘“. टाइम्स ऑफ़ इंडिया. अप्रैल 11, 2018.
- “‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने ने मचाई सनसनी, हरियाणवी डांस का जबरदस्त तड़का”. NDTV. 3 अप्रैल, 2018.
- “Biography Of Sapna Choudhary कैसे बनी एक साधारण सी लड़की पूरे हरियाणा का टशन।”. दिसंबर 17, 2018.
- “सपना चौधरी को ‘सॉलिड बॉडी’ गाने से मिली दमदार पहचान”. newsstate.com. अक्टूबर 1, 2017.
- ‘नानू की जानू’ के गाने में जबरदस्त ठुमके लगाती दिखेंगी सपना चौधरी”. एबीपी न्यूज. 31 मार्च 2018.
- “जानिए कौन है सपना चौधरी, किन-किन विवादों से उड़ा चुकी है नींद?”. अमर उजाला. 3 अक्टूबर 2016.
- “Haryanvi singer Sapna Choudhary attempts suicide”. द हिन्दू. सितम्बर 5, 2016.
- sapna choudhary
- ⇒sapna chaudhary
- sapna song
- ⇒sapna dance
- सपना चौधरी
- sapna choudhary video
- ⇒sapna choudhary ke gane
- sapna chaudhary song
- ⇒sapna chaudhari
- sapna choudhary song
- ⇒sapana chaudhary
- Sapna Choudhary Video
- ragni sapna choudhary
- sapna choudhary song