DCA Course Details In Hindi || डीसीए कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी पढ़ें

आज के आर्टिकल में हम डीसीए कंप्यूटर कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी(DCA Course Details In Hindi) में जानने वाले है

DCA Course Details In Hindi

dca full form
DCA full form

दोस्तो अगर आप कंप्यूटर में रूचि रखतें है तो आज हम आपके लिए नई जानकारी ले कर आए है। अगर आप कक्षा 12th पास कर चुकें है, तो आपके लिए बेहतरीन आप्शन है। ज्यादातर विद्यार्थी 12 वी पास करने के बाद थोड़े उलझन में रहते है कि आखिर आगे के कैरियर के लिए क्या उचित रहेगा। वैसे भी आज का युग कम्प्यूटर का युग है। अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें। अगर 12th के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए DCA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब किस सेक्टर में मिल सकती है। इसके बारे में भी चर्चा करेंगे।

क्या आप जानते है ?

DCA Full Form – Diploma in Computer Application

DCA Course क्या होता है

यह एक कंप्यूटर के सेक्टर में एक डिप्लोमा कोर्स(Diploma Course) होता है। डीसीए कोर्स (DCA Course) एक बेस्ट कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स दो सेमस्टर में होता है , अर्थात एक वर्ष में यह कोर्स पूरा हो जाता है। इस कोर्स के करने के बाद कंप्यूटर के बारे में बहुत सी जानकारियाँ आप सीख लेंगे। इससे आपको कंप्यूटर के सभी बेसिक जानकारी और सॉफ्टवेयर जैसे MS WORD और MS EXCEL आदि के बारे में जानकारी मिल जाती है।

डी. सी. ए. कोर्स करने के लिए योग्यता – Eligibility for DCA Course

इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए सिर्फ 12 वीं/हाई स्कूल कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है , 12 वीं से अधिकतम कक्षा कोई भी हो सकती है।

डी. सी. ए. कोर्स कहाँ से करें

इस कोर्स को नियमित तौर से कॉलेज या इंस्टीटूट से किया जा सकता है। ध्यान रखें कि कॉलेज या इंस्टीट्यूट मान्यता प्राप्त हो। अनुमानित इस कोर्स की फीस 5,000 से 20,000 तक हो सकती हैं। यह फीस आपको सिर्फ आपके कॉलेज या इंस्टीट्यूट सेंटर वाले ही बता सकते हैं। क्योंकि सभी कॉलेज या इंस्टीट्यूट की फ़ीस अलग – अलग होती है।

डी. सी. ए. कोर्स – DCA Course Syllabus In Hindi

  • C Programming सी प्रोग्रामिंग
  • HTML –  एचटीएमएल कोडिंग
  • C ++ (Programming Language)
  • Ms World – डॉक्युमेंट तैयार करना
  • Software Engineering
  • Computer Basic –  कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
  • Computer Fundamental
  • MS Paint – फोटो एडिटिंग और डिज़ाइन
  • Notepad – नोटपेड
  • Software Hacking -हैकिंग सॉफ्टवेयर
  • MS Power Point – स्लाइड और प्रेसेंटेशन तैयार करना
  • MS Excel – एक्सेल डाटा सीट तैयार करना
  • Ms Office Applications
  • Internet Explorer – इंटरनेट की सामान्य जानकारी
  • Database – डेटाबेस
  • IT Security
  • Typing (Hindi & English)
  • Tally Basic
  • System Analysis and Design
  • Word-pad
  • E – Business

निष्कर्ष : DCA Course In Hindi

आज के आर्टिकल में हमनें डीसीए कंप्यूटर कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी(DCA Course Details In Hindi) में पढ़ी ,हम आशा करतें है कि आपने जरुर नई जानकारी पढ़ी होगी।

Read This :

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं

YouTube Shorts क्या है

 कंप्यूटर क्या है

ईमेल क्या है

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.