Google q&a Question Answer Community Kya Hai – पूरी जानकारी पढ़ें

दोस्तो आज हम गूगल के नए फीचर  Google q&a Question Answer Community  के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे ,और इसकी बेहतरीन सुविधाओं के बारे में भी पढेंगे ।

Google q&a क्या है

हम इस आर्टिकल से निम्न जानकारी प्राप्त करेंगे –

  • How to use google Q&A ?
  • What is google Q&A ?
  • Is google q&a really useful ?
  • How can I find Google Q&A ?

दोस्तो  Google q&a  एक प्रकार का कम्युनिटी बॉक्स (Community box) है ,जिसमे कोई भी प्रश्न पूछ सकता है और कोई भी उत्तर दे सकता है । इसके साथ ही उस प्रश्न के दिए गए उत्तरों को भी हर कोई पढ़ सकता है । दोस्तो यह लगभग Quora की भांति ही कार्य करता है ।

 

Google q&a क्या है

 

⇒ दोस्तो जब भी हम कुछ search करतें है तो उस कीवर्ड से मिलती जुलते कंटेंट (Content) के प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे ,जैसा कि नीचे चित्र में देख सकतें है ।

जैसे कि हम गूगल में Digital Marketing सर्च करेंगे । तो हमें नीचे की तरफ नीचे दिए चित्र के अनुसार कुछ प्रश्न उत्तर दिखाई देंगे जो कि कीवर्ड (Keyword) से मिलते जुलते ही होंगे ।

Google q&a question answer community tab
Google q&a question answer community tab

 

Google Question Answer Community को अगस्त 2017 को लांच किया गया था ,पर उस समय इसमें ज्यादा फीचर (Feature) नही थे ।  हाल ही में इसमें नए फीचर जोड़े गए है । किसी भी ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करने पर गूगल search query  में Google Question Answer Community  बॉक्स दिखाई देगा ।

इसमें हम पूछे गए प्रश्न के उत्तरों को पढ़ सकतें है । हम पूछे गए प्रश्न को लाइक (Like) कर सकतें है और इसका सही उत्तर भी देख सकतें है ।

जब भी हम इस टैब (Tab) कोई भी प्रश्न पूछेंगे तो जो भी यूजर इस प्रश्न का उत्तर देगा तो इसकी सूचना हमें जीमेल द्वारा मिल जाएगी ।

 

What is Google Translate-गूगल ट्रांसलेट क्या है ?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.