नितीश राणा का जीवन परिचय – Indian Cricketer Nitish Rana biography in Hindi

दोस्तो आज हम जानेंगे एक नए उभरते खिलाड़ी नितीश राणा(Nitish Rana biography in Hindi) के बारे में, अक्सर इन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलने के कारण सिक्सर किंग कहा जाने लगा है। इन्होने हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट व आईपीएल में खूब धमाल मचाया है।

READ: Indian Cricketer Nitish Rana biography in Hindi, Nitish Rana, Nitish Rana wife, Nitish Rana batting, Nitish Rana family, Nitish Rana lifestyle, Nitish Rana KKR, Nitish Rana IPL, Nitish Rana girlfriend, Nitish Rana house, Nitish Rana bio, Nitish Rana net worth, Nitish Rana life story, Nitish Rana age, Nitish Rana cars, Nitish Rana cricketer, biography of Nitish Rana, Nitish Rana bowling.

नितीश राणा

नितीश राणा का जीवन परिचय – Nitish Rana biography in Hindi

नामनितीश राणा
जन्म27 दिसम्बर 1993
उम्र28 वर्ष
नागरिकताभारतीय
निवासदिल्ली
पैसा /व्यवसायक्रिकेट
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
धर्महिन्दू
राशिमकर
क्रिकेट में शैलीबाएं हाथ से बेटिंग ,दाएं हाथ से गेंदबाजी
भाषाहिंदी और अंग्रेजी
ऊंचाई173 सेमी
आंखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
वजन63 किग्रा
पसंदीदा क्रिकेट खिलाडीसचिन तेंदुलकर
कोचसंजय भारद्वाज

नितीश राणा दिल्ली के लिए घरेलु मैच खेलते है। वे भारतीय क्रिकेट टीम के प्रथम श्रेणी के उभरते खिलाडी है। आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके है । इसके साथ ही वे दायें हाथ से ऑफ़ ब्रैक बोलिंग भी करते है।

नीतीश राणा का करियर – Nitish Rana’s career

नीतीश ने पहली बार 2015 से 2016 तक रणजी ट्रॉफी में अपना हुनर दिखाया। यह टूर्नामेंट इनके करियर के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ। इन्होने प्रथम श्रेणी खिलाड़ी के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होने 2015-2016 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले, इसमें इन्होने स्कोर 218 रन बनाया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले, इस टूर्नामेंट में इन्होने आठ पारी में 299 रन, 175.88 की स्ट्राइक रन रेट और 42.71 की औसत से बनाए थे।

नितीश राणा का परिवार –  Nitish Rana family

नितीश राणा का छोटा परिवार है। इनके  परिवार में माता पिता,पत्नी साची मारवाह और एक बहन है। बहन का नाम विशाखा है।

क्रिकेटर नीतीश राणा ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी

Nitish Rana wife

बाएं हाथ विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह के साथ शादी कर ली है। नीतीश और साची का विवाह सोमवार,19 जुलाई 2021 को हुआ। IPL में KKR की ओर से खेलने वाले नीतीश की शादी में दिनेश कार्तिक समेत कई स्टार क्रिकेटर भी पहुंचे थे। कार्तिक KKR टीम के कप्तान हैं।

जन्म और शिक्षा – Birth and Education of Nitish Rana

इनका जन्म 27 दिसंबर, 1993 को दिल्ली में हुआ था।वैसे तो इनका नाम नितीश राणा है पर, इनका पूरा नाम नितीश दारा राणा है। अगर हम इनकी शिक्षा की बात करें तो इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी सिंटेनरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की। उच्च शिक्षा विद्या जैन पब्लिक स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की।

पहला अंतराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 को खेला।

नीतीश राणा आईपीएल करियर – Nitish Rana IPL Career

इन्हें वर्ष 2015 में आईपीएल में चुना गया था और अगले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच खेले थे। 2016 में उन्होंने मुंबई के आखिरी आईपीएल मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ ताबड़तोड़ 36 बॉल पर 70 रनों की बेमिशाल पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में चमके।

गौतम गंभीर ने राणा को बल्लेबाज़ी की टेक्निक में काफी गाइड किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस शिविर में गंभीर, जयवर्धने और सचिन तेंदुलकर से अनुभवो के सुझाव पर विचार विमर्श के बाद अपनी बल्लेबाज़ी तकनीक को बदलने का फैसला किया था।

आईपीएल 10वें सीजन में नीतीश ने कोलकाता राइडर्स के खिलाफ एक जोरदार पारी खेलते हुए 50 रन बनाए । इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 लम्बे छक्के लगाए थे।
राणा ने 2011 में आईपीएल में डेब्यू किया था। 2011 में दिल्ली क्रिकेट टीम और फिर साल 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले और इसके बाद 2018 से अभी तक कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में खेल रहे हैं।

अवार्ड और उपलब्धियां

  • आईपीएल
  • रणजी ट्रॉफी
  • विजय हजारे ट्रॉफी
  • मुश्ताक अली ट्रॉफी

नितीश राणा से जुड़े रोचक तथ्य

  • राणा ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और शानदार ओसत से 557 रन बनाए और दिल्ली के लिए सबसे अच्छे स्कोरर बने।
  • 2015-16 में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे।
  • 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में उन्होंने 299 रन बनाए।

नितीश राणा नेटवर्थ  – Nitish Rana net worth

लगभग : $ 1 मिलियन- $ 5 मिलियन

Nitish Rana Career in Cricket

FORMATMATCHRUNSAVG
ODI177
T202157.5
LIST A59194740.56
FC38226641.20
T20(N)139318427.92

FAQS

1.  नीतीश के फेवरेट बल्लेबाज कौन हैं?

➡️ सचिन तेंदुलकर

2. नितीश राणा ने आईपीएल में डेब्यू कब किया था?
➡️  2011 में आईपीएल में डेब्यू किया

3. राणा ने रणजी ट्रॉफी में कब डेब्यू किया?

➡️ 2015-16 में

4. राणा कौन सी कार के शौकीन है?

➡️ मर्सिडीज बेंज

5. राणा ने भारतीय टीम में अपना पहला एक दिवसीय मैच किसके खिलाफ खेला?

➡️  श्रीलंका,(23 जुलाई 2021)

6. नितीश राणा ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच किसके खिलाफ खेला?

➡️  श्रीलंका,(28 जुलाई 2021)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.