Neeraj Chopra Biography in Hindi – नीरज चोपड़ा | भाला फेंक एथलीट | ओलंपिक 2021

Neeraj Chopra Biography in Hindi, Javelin Throw in Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Personal Record, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Caste, Religion,

नीरज चोपड़ा – Neeraj Chopra Biography in Hindi

Neeraj Chopra Biography in Hindi

हाल ही में ओलम्पिक 2021(Olympic 2021) में भारत को गोल्ड मैडल दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा भारत के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी है। जिसकी आज हम चर्चा करने वाले है। नीरज चोपड़ा ने हाल ही में Tokyo Olympics 2021 में भारत की तरफ से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत जैवलिन थ्रो के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस गोल्ड मैडल के जीतते ही भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। अब हम इनके जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानेंगे।

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय – Neeraj Chopra Biography in Hindi

नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 December,1997
जन्म स्थलखंडरा गांव, पानीपत (हरियाणा)
उम्र23 वर्ष
पितासतीश कुमार
मातासरोज देवी
धर्महिन्दू
शिक्षास्नातक तक
जैवलिन कोचउवे होन
विश्व रैंकिंग4
पेशा/व्यवसायजैवलिन थ्रो खेल
जातिहिन्दू रोर मराठा
खेलट्रैक और फील्ड

नीरज चोपड़ा की शिक्षा – Education of Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से की है। इन्होंने ग्रेजुएशन यानि स्नातक तक ही शिक्षा प्राप्त की है। इन्होने बीबीए कॉलेज से स्नातक की।

नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार – Birth and Family of Neeraj Chopra

जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत में हुआ था। पानीपत का नाम हम इतिहास में पढ़ते है जो काफी चर्चित रहा है। नीरज चोपड़ा के पिताजी का नाम सतीश कुमार है। इनका मध्यम श्रेणी का परिवार है। इनकी दो बहने व दो भाई हैं। नीरज चोपड़ा के पिता एक सामान्य किसान हैं और माता जी ग्रहणी है।भाई बहिनों में नीरज सबसे बड़े हैं। नीरज एक आकर्षक व्यक्तित्व के धनी खिलाडी है।

क्या आप जानतें है ?

➡️ अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय हैं।

नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड(भाला फेंक)

वर्षप्रतियोगिता नामविजेता\रिकॉर्ड
2012अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिपगोल्ड मेडल/68.46 मीटर
2013नेशनल यूथ चैंपियनशिपदूसरा स्थान
2015इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिपएज ग्रुप का रिकॉर्ड/81.04 मीटर
2016जूनियर विश्व चैंपियनशिपगोल्ड मेडल/86.48 मीटर
2018कॉमनवेल्थ खेलगोल्ड मेडल/86.47 मीटर
2018एशियन गेमगोल्ड मेडल/88.06 मीटर
2021 ओलम्पिकगोल्ड मेडल/87.58 मीटर

क्या आप जानतें है ?

➡️ जब नीरज चोपड़ा केवल 11 वर्ष के थे तब वे पानीपत स्टेडियम में जय चौधरी को प्रैक्टिस करते देखा करते थे।

नीरज चोपड़ा के कोच

नीरज चोपड़ा ने अपनी इस कामयाबी तक पहुंचने के लिए काफी हार्ड प्रशिक्षण प्राप्त किए। इन्होने जर्मनी के दिग्गज जैवलिन थ्रो खिलाड़ी उवे होन ,जो कि इनके कोच है। इनके सानिध्य में रहकर ये सफलता हासिल की है । उवे होन सेवानिवृत्त जर्मनी ट्रैक और फील्ड एथलीट थे।

क्या आप जानते है ?

➡️ सेना में नियुक्ति मिलने के बाद नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू(Interview) में कहा था कि “उनके परिवार में इससे पहले किसी को सरकारी नौकरी करने का मौका नहीं मिला है और मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूँ, जो सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुआ हूँ। यह बात मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। इससे मैं अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर पाउँगा और मेरी ट्रेनिंग को भी जारी रख सकूंगा।”

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking)

नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो/भाला फेंक की कैटेगरी में चौथे स्थान(4 th) पर है।

क्या आप जानतें है ?

➡️ नीरज चोपड़ा एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत हैं इन्होने सेना में अपने खेल के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत सेना में विशिष्ठ सेवा मैडल से भी सम्मानित हो चुके है।

नीरज चोपड़ा ने अब तक राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल,राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक,तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड,एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक,एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल,एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव,अर्जुन पुरस्कार जीत चुके है।

पीएम मोदी से मिले नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा जीवन परिचय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक टीम के सदस्यों को अपने यहां चाय पार्टी पर बुलाया। चाय के दोरान प्रधानमंत्री और ओलंपिक खिलाड़ियों के बीच खेलों पर काफी समय बातचीत हुई। मोदी ने खिलाड़ियों से उनके अनुभव और खेलों के बारे में लम्बी चर्चा की। इनमे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नीरज चोपड़ा,जिन्होंने हाल ही में ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीता है। जैवलिन थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के साथ पीएम की बातचीत काफी मजेदार रही।

चूरमे पर चर्चा –

जैवलिन थ्रो खेल पर आत्मविश्वास पर शुरू हुई बात नीरज चोपड़ा के मनपसंद चूरमे तक पहुंच गई। मोदी ने नीरज से दोस्ताना अंदाज में कहा कि ‘तुम्हारा चूरमा काफी परेशान करने वाला है।’ पीएम ने चूरमा मंगाकर नीरज और अन्य खिलाड़ियों को खिलाया और मजेदार बातें की।

 

FAQ

1.नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का उच्चतम थ्रो कितना है ?
➡️ 87.58 मीटर
2.अभी हाल में चर्चित नीरज चोपड़ा कौन है ?
➡️ भारत का एथलीट जवेलिन थ्रो/ भाला फेंक खिलाड़ी है।
3..नीरज चोपड़ा की ऊंचाई(High) कितनी है ?
➡️ 5 फुट 10 इंच
4..नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है ?
➡️ लगभग 23 वर्ष
5.नीरज चोपड़ा की सैलरी(Salary) कितनी है ?
➡️ लगभग 1 से 4 मिलियन डॉलर
6..नीरज चोपड़ा की जाति(Cast) क्या है ?
➡️ हिन्दू रोर मराठा

 मंगल पांडे जीवन परिचय

स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.