दोस्तो आज के आर्टिकल में हम भारतीय शकीरा,सेल्फी क्वीन के नाम से चर्चित नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Biography in Hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढने वाले है। इस आर्टिकल में हम Neha kakkar age, Neha kakkar height, Neha kakkar husband name, Neha kakkar family, kakkar caste के बारे में जानेंगे। आप यह आर्टिकल पढकर नेहा कक्कड़ से जुड़ें दिलचस्प किस्से व जानकारी जान सकेंगे।
जैसा कि दोस्तो आज सोशल मीडिया में एक ऐसी शख्सियत का नाम चल रहा है जिन्होंने पार्श्व गायिका ,डांसिंग और मॉडलिंग के बलबूते अपना नाम कमाया है । तो आज हम बात करने जा रहें है नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) जी के बारे में।
Neha Kakkar Biography in Hindi
आज बात अगर करें तो इंडियन आइडल (Indian Idol) , यूटयूब (Youtube) की या सोशल मीडिया (Social Media) की, तो एक चेहरा हर किसी के सामने आता है । नेहा कक्कड़ नेक दिल इंसान है । कोई भी भावुक सीन होता है तो वे बेहद भावुक हो जाते है। ये तभी संभव होता है जब किसी इंसान के दिल में सच्चाई होती है। यही खासियत नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) जी में है इसी कारण आज उनके करोड़ो फेन है ।
आज नेहा जी अपने करियर की नयी ऊँचाइयों पर है। अगर बात करें तो फिल्मों में गाने से लेकर रियलटी शो तक हर जगह नेहा कक्कड़ के चर्चे है। एक दिलचस्प बात ये ही कि कभी खुद भी बाकी आम कंटेस्टेंट की ही तरह इंडियन आइडल 2006 में (Indian Idol) का ऑडिशन दिया था। उस समय रियलटी शो के जज अनु मलिक,फराह खान और सोनू निगम होते थे।
नेहा कक्कड़ का शुरूआती जीवन परिचय – Neha Kakkar’s early life Introduction
दोस्तो नेहा कक्कड़ का जन्म 6 June 1988 को ऋषिकेश में हुआ , जो उत्तराखंड राज्य में है । इन्होने बचपन में 4 साल की उम्र से धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था। नेहा जी खुद बताते है कि उनके पिता अक्सर उन्हें और उनकी बहन को जागरण में गाने गाने ले जाया करते थे। कठिन मेहनत और जज्बे से वे आज इस मुकाम पर पहुचें है ।एक इंटरव्यू में इन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन (सोनू कक्कड़) को दिया है ।
नेहा कक्कड़ का व्यक्तिगत जीवन – Neha Kakkar’s personal life
जन्म | 6 जून 1988,ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत |
स्कूली शिक्षा | न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली |
धर्म | हिन्दू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
शौक/रुचि | गाना ,डांसर ,मॉडलिंग |
ऊँचाई | 4 फीट 9 इंच |
वजन | लगभग 45 किलोग्राम |
राशि | मिथुन |
फेवरेट बॉलीवुड एक्टर | शाहरुख़ खान |
फेवरेट अभिनेत्री | जैकलिन फेर्नान्देज़ |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पति का नाम | रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) |
मासिक सैलरी | लगभग 2 लाख |
पसंदीदा फ़िल्म | द शौकींस |
नेहा कक्कड़ का परिवारिक परिचय – Neha Kakkar Family
दोस्तो नेहा कक्कड़ के परिवार में कुल पाँच सदस्य है। इसमें इनके माता पिता , एक बहन और भाई भी है। इनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है। वे एक गैर सरकारी संस्था में काम करते है । माता जी का नाम नीति कक्कड़ है । वह सरल स्वभाव के एक गृहिणी है। नेहा का भाई टोनी कक्कड़ है। वे एक म्यूजिक डायरेक्टर है। इनकी बहन सोनू कक्कड़ है, जो कि एक गायिका है।
नेहा कक्कड़ की शादी – Neha Kakkar marriage
रोहनप्रीत सिंह की शादी से पहले नेहा कक्कड़ से गाने ‘डायमंड दा छल्ला’ की शूटिंग के दौरान सेट पर मुलाकात हुई थी। यहीं से दोनों ने पहले फ्रेंडशिप की।
भारतीय शकीरा के नाम से चर्चित नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली l कोरोना के चलते शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे l नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में एक पारंपरिक आनंद कारज समारोह में गायक के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी के बाद अब एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन पंजाब में किया गया था।
नेहा के गाने ‘आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कत्त होने खर्चे’ के सेट पर इन दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी।
नेहा कक्कड़ से इनके पति रोहनप्रीत 7 साल छोटे हैं रोहनप्रीत अभी केवल 26 साल के ही हैं, जबकि नेहा कक्कड़ की उम्र 33 साल हो चुकी है।
नेहा कक्कड़ करियर – Neha Kakkar career
⇒ नेहा ने करियर की शुरुआत रियलिटी शो के माध्यम से की थी। इन्होने अपनी मेहनत के कारण टॉप परफोर्मेंस गायकों की लिस्ट में अपने नाम को दर्ज करा चुकी है।इसके अलावा नेहा कॉमेडी सर्कस के तानसेन में भी शानदार काम कर चुकी है। इन्होने स्टार प्लस के शो जो जीता वही सुपरस्टार में भी भाग लिया है। इन्होने कलर्स चैनल पर आने वाले मशहुर शो का शीर्षक गीत भी गाया है। इसके अलावा अब वे इंडियन आइडल-12 (Indian Idol-12) में जज के रूप में काम कर रही है।
नेहा कक्कड़ के गानों की लिस्ट – Neha Kakkar Songs List
- ‘हाय रामा’ – 2009 में
- ब्लू फिल्म का गाना -2009 में
- ‘बरेली के बाजार में’ – 2009 में (जेल फिल्म)
- ‘सेकंड हेंड जवानी’ – 2012 में (‘कॉकटेल’ फिल्म में)
- ‘धतिंग नाच’ – 2013 में (‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ फिल्म में )
- ‘जादू की झपी’ -2013 में
- ‘बोतल खोल’ – 2013 में (परागुए)
- ‘सुन्नी सुन्नी सड़कों पे’ – 2014 में (‘यारियां’ फिल्म में )
- ‘एक दो तीन चार’ – 2015 में (‘एक पहेली लीला’ फिल्म में )
- ‘आओ राजा’ – 2015 में (‘गब्बर इज बैक’ फिल्म में )
- “हमने पी रखी है” (2016)
- “कर गई चुल” (2016)
- “दो पैग मार” (2016)
- “काला चश्मा” (2016)
- “तू ही यार मेरा” (2020)
- “ऊह ला ला” (2020)
इसके अलावा इन्होने (‘गीत कर गयी चूल’),( ‘ओ जानिया’), ‘हमने पी रखी है’ ‘माहि वे’ आदि गाने गाये , इन्होने लोकप्रिय गाने ‘मिले हो तुम हमको’, और ‘काला चश्मा’ भी गाए जो काफी हिट हुए ।
नेहा कक्कड़ को मिले अवॉर्ड्स – Neha Kakkar’s Awards and achievements
- 2015 में उन्हें बॉलीवुड हंगामा ने सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवॉर्ड।
- 2016 में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड भी मिला ।
- 2017- Favourite Judge Award
- 2020- Mirchi Social Media Icon of the year
ये भी जानें :
दोस्तों इस आर्टिकल में हमनें नेहा कक्कड़ की जीवनी (Neha Kakkar Biography In Hindi) के बारे में बताया , आशा करतें है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा…. धन्यवाद