POK Kya Hai – कहानी, मुद्दा, सीमा व क्षेत्रफल || पाक अधिकृत कश्मीर

Read :  POK Kya Hai (Pakistan Occupied Kashmir History In Hindi)पाक अधिकृत कश्मीर, भारत और पाकिस्तान के बटवारें(1947) के बाद जम्मू-कश्मीर दोनों देशों के लिए सबसे विवादित विषय बना हुआ हैं और आज के समय मे कश्मीर दो हिस्सों में विभाजित है। आज के समय में कश्मीर का जो हिस्सा भारत से स्पर्श करता है वह जम्मू और कश्मीर के नाम से जाना जाता हैं, और जो कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान से स्पर्श करता है उसे POK(पीओके) के नाम से जाना जाता है।

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) का इतिहास

Pakistan Occupied Kashmir History In Hindi

पीओके (POK) का क्या मतलब है?

15 अगस्त 1947 में भारत को आज़ादी  मिलने के साथ ही भारत(India) दो हिस्सों में बंट गया था। धर्म के आधार पर भारत के दो हिस्से किये गए थे । जिसमें हजारों निर्दोष लोग मारे गए थे । उसके बाद , पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला बोलते हुए कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था ,जिसे पीओके (POK) कहा जाता है ।

उस समय जम्मू – कश्मीर के राजा हरि सिंह थे जिन्होंने ना तो पाकिस्तान में मिलने का फैसला किया और न ही भारत में। इस बात से पाकिस्तान काफी नाराज हो गया था और वह भड़क गया था । इसके बाद पाकिस्तान ने कश्मीर को अपने कब्जे में करने के लिए वहां हमला कर  दिया। महाराजा हरि सिंह ने कश्मीर को बचाने के लिए भारत से मदद मांगी। इसके बाद महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए समझौता करते हुए कहा था कि कश्मीर के रक्षा, विदेश और संचार क्षेत्र के मामले भारत के अधीन रहेंगे । इसके बाद भारतीय फौज ने सभी पाकिस्तानियों को कश्मीर से खदेड़ कर बाहर भगा दिया।

पीओके (POK) – POK Kya Hai

नामपीओके (POK)
POKPakistan Occupied Kashmir
क्षेत्रफल13,297
जनसंख्या50 लाख
पीओके बना22 अक्टूबर 1947
भारत का कहना है कि PoK कश्मीर रियासत का ही हिस्सा है। भारत उसे अपना अभिन्न अंग कहता है। जिस हिस्से को भारत PoK कहता है वह पूर्व कश्मीर रियासत का ही वह हिस्सा है जो कि 22 अक्टूबर 1947 से ही पाकिस्तान के कब्जे में है। पाकिस्तान समर्थित कबीलों द्वारा व पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर पर हमला किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान ने कब्जा जमाया हुआ है।

पीओके (POK) का क्षेत्रफल

पाकिस्तान ने साल 1947 में ही चालाकी से कश्मीर के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करते हुए उस हिस्से को दो भागों में आजाद कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में बाँट दिया था। आजाद कश्मीर का क्षेत्रफल 13,300 वर्ग किलोमीटर है इसकी कुल आबादी लगभग 50 लाख है। पाकिस्तान ने कश्मीर के जिस हिस्से पर अपना कब्जा बनाया हुआ है पाकिस्तान उसे ‘आजाद कश्मीर’ कहता है ।
पीओके की सीमाएं:
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत
  • अफगानिस्तान के वखान कॉरीडोर
  • चीन के शिनजियांग क्षेत्र
  • भारतीय कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र

Pok ka Full Form

  • Pakistan Occupied Kashmir

POK का मुद्दा

भारत की आजादी के समय  1947  में  भारत व पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था उस समय में अंग्रेजी सरकार ने सभी रियासतों को यह विकल्प दिए  कि या तो आपको भारत या पाकिस्तान  दोनों में से एक में मिलना होगा और अगर आपको दोनों में ही नहीं मिलना है तो आपको स्वतंत्र रहना होगा।

अक्टूबर 21, 1947 को कुछ पास्तुन जाति के लोगो ने पाकिस्तान की आर्मी के साथ मिलकर कश्मीर पर हमला कर दिया था। उसके बाद पाकिस्तान ने कश्मीर के दो इलाकों मुजफ्फराबाद और बारामुला पर कब्जा कर लिया था।
उस समय में उस जगह के राजा हरी सिंह ने भारत से मदद मांगी तो उस समय भारत ने उनकी मदद करने के लिए एक शर्त रखी थी उनकी यह शर्त थी कि आपको भारत में विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे तो ही भारत आपकी मदद करेगा।
उसके बाद उन्होंने विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए थे उसके बाद भारत ने अपनी आर्मी को  भेज कर पाकिस्तान की आर्मी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

पाकिस्तान का है अवैध कब्जा :

UAN 2 रेगुलेशन 1948 और 1949 के अनुसार इस क्षेत्र पर किसी का अधिकार तब तक साबित नहीं होता, जब तक कि वहां पर जनमत संग्रह नहीं होता है। 1947 के बाद से पाकिस्तान ने वहां की डेमोग्राफी बदल दी है। इसके बाद  1972 के शिमला समझोते का भी पाकिस्तान ने यहां उल्लंघन करके उसे पाकिस्तान का एक अलग प्रांत बना दिया है।

अप्रैल 1949 तक गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा माना जाता रहा है, लेकिन 28 अप्रैल 1949 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार के साथ एक समझौता हुआ जिसके तहत गिलगित के मामलों को सीधे पाकिस्तान की संघीय सरकार के अंडर में कर दिया गया।

कुछ दिन पहले ब्रिटिश संसद में पेश प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा कर रखा है। समय – समय पर भारत भी कह चुका है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है , उसे खाली करना ही होगा।

POK क्यों रहता है चर्चा में?

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, कश्मीर का एक क्षेत्र है जिस पर भारत और पाकिस्तान दोनों अपना -अपना दावा करते हैं। यह वर्तमान में पाकिस्तान में है। हालांकि भारत भी इस क्षेत्र पर संप्रभुता का दावा करता है। 1947 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से यह क्षेत्र दोनों देशों लिए तनाव पैदा करता रहा है । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्वायत्तता की कमी, मानवाधिकारों का हनन, और आर्थिक अन्याय जैसे गम्भीर मुद्दे हैं जो इस क्षेत्र के भीतर रहने वाले लोगों को उत्पीड़न को बनाते हैं।

बात यह भी है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इन मुद्दों को हल करने के लिए कदम उठाए और यह सुनिश्चित करे कि जो लोग पीओके में रहते हैं वे उसी स्वतंत्रता का आनंद ले सकते हैं । लेकिन भारत नहीं चाहता कि कोई दूसरा देश इस मसले में मध्यस्थता करें क्यों कि भारत इसे अपना हिस्सा मानता है।

POK की सुंदरता :

सिंधु नदी को के चारों और गिलगित-बाल्टिस्तान में बेहद खूबसूरत ऊंची पर्वत चोटियां हैं। गिलगित का एक बहुत सुंदर दर्शनीय स्थल है। यह क्षेत्र काराकोरम की पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं। गिलगित घाटी में सुंदर झरनों, फूलों की सुंदर घाटियां का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की भौगोलिक बनावट की वजह से यह इलाका भारत, चीन और पाकिस्तान, तीनों के लिए सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।

निष्कर्ष – Conclusion

आज के आर्टिकल में हमनें  POK क्या है (Pakistan Occupied Kashmir History In Hindi)पाक अधिकृत कश्मीर के बारे में विस्तार से पढ़ा , हम उम्मीद करतें है कि आपने जरुर नई जानकारी प्राप्त की होगी। धन्यवाद …..

FAQ – POK Kya Hai

1. पीओके(POK) का क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर –  78,104 वर्ग किलोमीटर है।

2. POK का फुल फॉर्म बताओ?

उत्तर – Pakistan Occupied Kashmir

3. पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब हमला किया था ?

उत्तर – अक्टूबर 21, 1947

4. कश्मीर का कितना हिस्सा पीओके में आता है ?

उत्तर –  लगभग 30% प्रतिशत।

5.  POK में कुल कितने जिले हैं?

उत्तर – 10 जिले।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.