मसूरिया साड़ी – Masuriya Saree
- मसूरिया / कोटा डोरिया साड़ी/ मांगरोल कला – कैथून
- मसूरिया साड़ी को राजस्थान की बनारस साड़ी कहते है ।
- यह साड़ी सूती धागे + रेशमी धागे + जरी से मिलकर बनती है ।
- मसूरिया साड़ी को बनाने के लिए झाला जालिम सिंह ने मैसूर से महमूद मंसूर नामक बुनकर बुलाया था।
- 2007 ई. में वसुन्धरा राजे ने इस साड़ी को पहनकर न्यूयॉर्क में कैटवॉक किया था, इसलिए वसुन्धरा को यू.एन.ओ. ने वुमेन टुगेदर अवार्ड दिया
था।