राजस्थान के नए जिले – नए आंकड़ों के साथ || क्या हुआ बदलाव?

आज के आर्टिकल में हम हाल ही में बने राजस्थान के नए जिले (Rajasthan ke naye Jile) , जिन्होंने राजस्थान को एक नई दिशा और नया आकार  दिया है। इस टॉपिक पर हम  आगामी परीक्षाओं में उपयोगी साबित होने वाले महत्त्वपूर्ण तथ्यों के बारे में  चर्चा करेंगे।

राजस्थान के नए जिले – नए आंकड़ों के साथ

राजस्थान के नए जिले

राजस्थान का नवनिर्माण हो चूका है। हाल ही में राजस्थान के नए जिले व नए संभाग बनने के बाद राजस्थान में सब कुछ बदल गया है चाहे वह इतिहास ,भूगोल या कला संस्कृति हो। जो भी अभ्यर्थी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में लगे है, उनके लिए यह आर्टिकल बहुत कुछ सीखा कर जाएगा। आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। वर्तमान  राजस्थान में 50 जिले और 3 संभाग है।

राजस्थान के 19 नये जिलों की लिस्ट

  1. अनूपगढ़
  2. केकड़ी
  3. डीग
  4. डीडवाना-कुचामन
  5. दूदू
  6. गंगापुरसिटी
  7. जयपुर
  8. जयपुर ग्रामीण
  9. जोधपुर
  10. जोधपुर ग्रामीण
  11. खैरथल-तिजारा
  12. ब्यावर
  13. फलौदी
  14. नीम का थाना
  15. सलूंबर
  16. सांचौर
  17. कोटपूतली-बहरोड
  18. बालोतरा
  19. शाहपुरा

राजस्थान के 19 नए जिलो के नाम और किस जिले से अलग हुये उसके नाम

नए जिले का नामकिस जिले से अलग हुआ
अनूपगढ़श्री गंगानगर
केकड़ीअजमेर
डीगभरतपुर
डीडवाना-कुचामननागौर
दूदूजयपुर
गंगापुरसिटीसवाई माधोपुर
जयपुरजयपुर
जयपुर ग्रामीणजयपुर
जोधपुरजोधपुर
जोधपुर ग्रामीणजोधपुर
खैरथल-तिजाराअलवर
ब्यावरअजमेर
फलौदीजोधपुर
नीम का थानासीकर
सलूंबरउदयपुर
सांचौरजालोर
कोटपूतली-बहरोडजयपुर
बालोतराबाड़मेर
शाहपुराभीलवाडा

राजस्थान की भौगोलिक सीमाएँ

पाकिस्तान के साथ में सीमा बनाने वाले जिले
पुराने जिले – 4नये जिले – 5 जिले
1. गंगानगर1. गंगानगर
2. बीकानेर2. अनूपगढ़
3. जैसलमेर3. बीकानेर
4. बाड़मेर4. जैसलमेर (सीमा – 464 )
5. बाड़मेर (सीमा – 228)
ट्रिक – जैसे A B B G
गुजरात के साथ में सीमा बनाने वाले जिले
पुराने जिले – 6 जिलेनये जिले – 6 जिले
1. बाड़मेर1. बाड़मेर
2. जालौर2. सांचौर
3. सिरोही3. सिरोही
4. उदयपुर4. उदयपुर
5. डूंगरपुर5. डूंगरपुर
6. बांसवाड़ा6. बांसवाड़ा
ट्रिक – सच्चा बाबा उसी डूंगरपुर
मध्यप्रदेश के साथ में सीमा बनाने वाले जिले
पुराने जिले – 10 जिलेनये जिले – 10 जिले
1. धौलपुर1. धौलपुर
2. करौली2. करौली
3. सवाई माधोपुर3. सवाई माधोपुर
4. कोटा4. कोटा
5. बारां5. बारां
6. झालावाड़6. झालावाड़
7. भीलवाड़ा7. भीलवाड़ा
8. चित्तौड़गढ़8. चित्तौड़गढ़
9. प्रतापगढ़9. प्रतापगढ़
10. बांसवाड़ा10. बांसवाड़ा
ट्रिक – धोला करेला सवा किलो का
ट्रिक – भील बाबा झाला प्रताप ने चिरा
उत्तरप्रदेश के साथ में सीमा बनाने वाले जिले
पुराने जिले – 2 जिलेनये जिले – 3 जिले
1. भरतपुर1. भरतपुर
2. धौलपुर2. धौलपुर
3. डीग
ट्रिक – B D D
हरियाणा के साथ में सीमा बनाने वाले जिले
पुराने जिले – 7 जिलेनये जिले – 8 जिले
1. अलवर1. डीग
2. जयपुर2. अलवर
3. भरतपुर3. खैरथल, तिजारा
4. हनुमानगढ़4. कोटपूतली, बहरोड़
5. सीकर5. नीम का थाना
6. चूरू6. झुंझुनू
7. झुंझुनू7. चूरू
8. हनुमानगढ़
ट्रिक – हनुमान K नाम झुंझुनू , A B C D

नए जिलों के गठन के बाद राजस्थान की स्थिति:

कुल जिले50
संभाग10
जिला परिषद50
पंचायत समिति355
ग्राम पंचायतें11283
तहसील420
नगर निगम11
नगर परिषद38
नगरपालिका218

 

राजस्थान के सभी 50 जिलों की सारणी – Rajasthan New Map 50 District List

क्रम संख्याजिले का नाम
1अजमेर
2अनूपगढ़
3अलवर
4उदयपुर
5करौली
6केकड़ी
7कोटपुतली
8कोटा
9खैरथल
10गंगानगर
11गंगापुर सिटी
12चित्तौड़गढ़
13चुरु
14जयपुर उत्तर
15जयपुर दक्षिण
16जालौर
17जैसलमेर
18जोधपुर पश्चिम
19जोधपुर पूर्व
20झालावाड़
21झुंझुनू
22टोंक
23डीग
24डीडवाना-कुचामन
25डूंगरपुर
26दूदू
27दोसा
28धौलपुर
29नागौर
30नीम का थाना
31पाली
32प्रतापगढ़
33फलोदी
34बांरा
35बांसवाड़ा
36बाड़मेर
37बालोतरा
38बीकानेर
39बूंदी
40ब्यावर
41भरतपुर
42भीलवाड़ा
43राजसमंद
44शाहपुरा
45सलूंबर
46सवाई माधोपुर
47सांचौर
48सिरोही
49सीकर
50हनुमानगढ़

राजस्थान के 10 संभाग – Rajasthan ke 10 Sambhag

Rajasthan ke 10 Sambhag

संभाग नाम शामिल जिले
1. बीकानेरबीकानेर, हनुमानगढ़,गंगानगर,अनूपगढ़ (4)
2. सीकरसीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना, चुरू (4)
3. पालीपाली, जालौर, सांचोर, सिरोही (4)
4. बाँसवाड़ाबाँसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ (3)
5. जयपुरजयपुर, जयपुर(ग्रामीण), दूदू, कोटपुतली -बहरोड़, दौसा,  खैरथल -तिजारा,  अलवर  (7)
6. अजमेरअजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना – कुचामन, शाहपुरा
7. भरतपुरभरतपुर, धौलपुर,  करौली,  डीग,  गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर
8. कोटाकोटा, बूंदी,  बारां,  झालावाड़
9. जोधपुरजोधपुर, जोधपुर(ग्रामीण), फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा
10. उदयपुरउदयपुर,चित्तोड़गढ,भीलवाड़ा,राजसमंद, सलूम्बर

अब हम नए राजस्थान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को पढेंगे

1. राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है?

उत्तर – राजस्थान में सबसे छोटा जिला दूदू है। यह जिला 2023 में जयपुर जिले से अलग होकर बना है। दूदू जिले का क्षेत्रफल 1,108 वर्ग किमी है और इसकी आबादी 3 लाख से अधिक है। दूदू जिला जयपुर से 40 किमी की दूरी पर स्थित है। दूदू जिले में कई ऐतिहासिक स्थल हैं।

2. राजस्थान के कितने जिलों की सीमा पकिस्तान के साथ लगती है?

उत्तर  –  राजस्थान के 5 जिलों की सीमा पकिस्तान के साथ लगती है –

  • श्री गंगानगर
  • अनूपगढ़
  • बीकनेर
  • जैसलमेर
  • बाड़मेर

4. राजस्थान में नए जिलों के गठन के लिए किस कमेटी का गठन किया गया था?

उत्तर – रामलुभाया कमेटी (21 मार्च 2022)

5. राजस्थान में कुल कितने जिले है?

उत्तर  –  अभी हाल ही में राजस्थान में जिलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान में वर्तमान में 19 नए जिलों के निर्माण से अब कुल जिलों की संख्या 50 हो गयी है।

  • अजमेर
  • अनूपगढ़
  • अलवर
  • उदयपुर
  • करौली
  • केकड़ी
  • कोटपुतली
  • कोटा
  • खैरथल
  • गंगानगर
  • गंगापुर सिटी
  • चित्तौड़गढ़
  • चुरु
  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर दक्षिण
  • जालौर
  • जैसलमेर

 

  • जोधपुर पश्चिम
  • जोधपुर पूर्व
  • झालावाड़
  • झुंझुनू
  • टोंक
  • डीग
  • डीडवाना-कुचामन
  • डूंगरपुर
  • दूदू
  • दोसा
  • धौलपुर
  • नागौर
  • नीम का थाना
  • पाली
  • प्रतापगढ़
  • फलोदी
  • बांरा
  • बांसवाड़ा

 

  • बाड़मेर
  • बालोतरा
  • बीकानेर
  • बूंदी
  • ब्यावर
  • भरतपुर
  • भीलवाड़ा
  • राजसमंद
  • शाहपुरा
  • सलूंबर
  • सवाई माधोपुर
  • सांचौर
  • सिरोही
  • सीकर
  • हनुमानगढ़
राजस्थान के 50 जिलों के नाम,राजस्थान के नए 19 जिलों के नाम,राजस्थान के नए जिले,राजस्थान के 50 जिलों का मानचित्र,rajasthan new district 2023,rajasthan new map 2023,rajasthan new district,राजस्थान के 50 जिले,rajasthan,rajasthan ke 50 jile,rajasthan ke 50 district,राजस्थान में नए जिलों की घोषणा,rajasthan new map,राजस्थान के 50 जिलों की नई लिस्ट,new district in rajasthan,राजस्थान के नए 50 जिले,राजस्थान के 50 जिलों के नाम,rajasthan map

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.