आज के आर्टिकल में हम राजस्थान सरकार की बेहतरीन वेबसाइट (Apna Khata) के द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे ,इससे हम अपनी जमीन की जानकारी कैसे ले सकतें है ? यही चर्चा करेंगे ।
आज के आर्टिकल में हम राजस्थान सरकार की बेहतरीन वेबसाइट (Apna Khata) के द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी देंगे ,इससे हम अपनी जमीन की जानकारी कैसे ले सकतें है ? यही चर्चा करेंगे।
राजस्थान सरकार ने अपना खाता (Apna Khata) नाम से एक वेबसाइट शुरू की है । इसे E-Bhumi portal या ई धरती (e Dharti) के नाम से भी जाना जाता है । इस वेबसाइट के माध्यम से हम अपनी या राजस्थान में किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं ।
इस वेबसाइट से हम निम्न जानकारियाँ ले सकतें है।
- खसरा नक्शा (Khasra Naksha)
- खतौनी (Khatoni)
- जमाबंदी नक़ल (Jamabandi nakal)
- गिरधावरी रिपोर्ट (Girdavari Report)
अपना खाता (Apna Khata) क्या है ?
Website / Portal | अपना खाता (Apna Khata) |
Launched By | Government of Rajasthan |
Objective | Jamabandi Copy, Land Conversion Application |
Management | Revenue Board Rajasthan |
Official Website | http://apnakhata.raj.nic.in/ |
आज के आर्टिकल में राजस्थान अपना खाता नकल की पूरी जानकारी लेकर आए हैं। इस पर हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान में खेत का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं । राजस्थान सरकार ने जमाबंदी खसरा देखने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है इससे आमजन को राहत मिलेगी । अब राजस्थान के लोग घर बैठे ही अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है ।
हम दो प्रकार के नकल प्राप्त कर सकतें है–
- सूचनार्थ नकल जो सिर्फ हमारी जानकारी के लिए है ।
- ई हस्ताक्षरित (E signed)अधिकृत नकल जो तहसीलदार के द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल है ।
अपना खाता पोर्टल के फायदे :
- राजस्थान के लोगों को डिजिटल बनाने के लिए ही खेत की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है ।
- राजस्थान भूलेख खसरा ऑनलाइन होने से आप के समय की बचत होगी और आपको इधर उधर चक्कर भी नही लगाने पड़ेंगे ।
- आप राजस्थान अपना खाता की मदद से अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।
अब आप नीचे दिए गए Steps को follow करें ।
ऐसे करने से आप राजस्थान अपना खाता भूलेख जमाबंदी खेत की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं ।
सबसे पहले अपना खाता जमाबंदी ऑनलाइन (Apna Khata Rajasthan) देखने के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें।
वेबसाइट (Website) पर जाने के बाद एक विंडो ओपन होगी
इस विंडो में ऊपर दिखाए गए राजस्थान के नक़्शे में सभी जिले दिखाई देंगे
राजस्थान राज्य में वर्तमान में कुल 33 जिले है । इसमें सबकी लिस्ट शो होगी । आपको जो जिला आपको चुनना है । इच्छित जिले का चयन करें ।
- अजमेर विभाग – अजमेर, भीलवाडा, टोंक,नागौर
- जोधपुर विभाग – बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर,जालौर, सिरोही, पाली
- भरतपुर विभाग – धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली,भरतपुर,
- उदयपुर विभाग – बांसवाड़ा,चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,
- जयपुर विभाग – अलवर, झुंझुनू, जयपुर, दौसा,सीकर
- बीकानेर विभाग – बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
- कोटा विभाग – बाराँ, कोटा, झालावाड़, बूंदी
जैसे कि अपना जिला श्री गंगानगर है तो नक़्शे में श्रीगंगानगर का चयन करेंगे तो निम्न चित्र की नई विंडो ओपन होगी
इसके बाद हम जिले के नक़्शे में एक तरफ दी गयी तहसील का चयन करेंगे
जैसे कि हमने करनपुर तहसील को सेलेक्ट किया तो हमारे सामने ऊपर दिखाए गए चित्र के अनुसार करनपुर तहसील की सभी ग्राम पंचायतों के व चकों के नाम show होंगे ,इसमें से हम अपना जमीन मालिक का नाम भरकर क्लिक करेंगे
आवेदक का नाम ,पता वगेरह भरना होगा । इसके बाद हमें कुछ ऑप्शन मिलेगें जैसे – खाता से ,खसरा से(khasra number),नाम से ,USN से ,GRN से ।
इन ऑप्शन से हम विकल्प चुनकर हम जमाबंदी देख सकतें है । अब हमारी जमाबंदी नकल हमारी स्क्रीन पर होगी । इसका हम प्रिंट निकाल सकेंगे ।
अपना खाता(apna khata) पोर्टल या ई- धरती पोर्टल से हमें क्या फायदा है ?
राजस्थान सरकार की परियोजना में राजस्थान के सभी लोग अपना खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं।
अपना खाता पोर्टल से जुड़ें महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर :
अपना खाता के द्वारा हमें जमीन या संपत्ति के मालिकाना हक का पता चलता है, यदि हमें अपना खाता नामांतरण करवाना है तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज लगाकर आवेदन पात्र के साथ अपनी तहसील कार्यलय में जमा करवाने होंगे।
ध्यान देवें :
- ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त की इस सूचना का उद्देश्य सिर्फ सामान्य जानकारी प्राप्त करना है।
- इस जमाबंदी नकल का न्यायालय या अन्य कार्यालय में प्रमाणित/ प्राधिकृत प्रति के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता है ।
- प्रमाणित अथवा प्राधिकृत प्रति के लिए हमें emitr(कियोस्क सेंटर) पर जाना होगा ,वहां से जारी प्रतिलिपि सामान्य तौर पर काम में ली जा सकती है ।
आज के आर्टिकल से आप अच्छे से जान गए होंगे कि हम अपनी जमीन की जमाबंदी (Jamabandi Nakal) कैसे निकालेंगे ।