REET MAIN EXAM PAPER 2023 – FREE SST TEST SERIES || SST PDF Notes

इस आर्टिकल हम REET MAIN EXAM SST PAPER 2023 के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे और महत्त्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से खुद की तैयारी का मूल्यांकन कर पाएंगे। REET Notes 2023, REET Level 1 & Level 2 Study Material & Previous Years Papers in Hindi pdf.

REET MAIN EXAM PAPER 2023 – SST TEST SERIES

दोस्तो अगर आप रीट परीक्षा की तैयारी सामाजिक(SST) विषय से कर रहें है तो आप सही प्लेटफार्म पर आएं है आप नियमित इस पेज को देखतें रहें ,आपकी महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिलती रहेगी सबसे पहले आपको सिलेबस का पूर्ण ज्ञान होना जरुरी है

Reet 2023 Pdf Notes के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लेवें  –  Join Now

Whatsaap ग्रुप ज्वाइन करें  – Join Now

मनोविज्ञान पाठ्यसामग्री 

1500 मनोविज्ञान प्रश्नसंवेगात्मक बुद्धि
शिक्षण के प्रमुख सिद्धान्तव्यक्तित्व के प्रकार
व्यक्तित्व: अर्थ , परिभाषा, मापन विधियाँबुद्धि परीक्षण
बुद्धि के सिद्धान्तबुद्धि क्या है ?
समायोजनअभिप्रेरणा
संवेग का अर्थ , संवेगों की विशेषताएँमानसिक स्वास्थ्य
बाण्डुरा का सामाजिक अधिगम सिद्धांतअभिवृद्धि और विकास का अर्थ, परिभाषा और अंतर
ब्रूनर का संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्तजीन पियाजे का संज्ञानात्मक सिद्धान्त
अधिगम का स्थानान्तरणअधिगम क्या होता है
चिंतन का अर्थ और इसके प्रकारस्मृति
वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांतकोह्लबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत
मनोविज्ञान का अर्थ एवं क्षेत्र
 

द्वितीय लेवल शिक्षक भर्ती के लिए ⇓

सबसे पहले आप विषय का सम्पूर्ण सिलेबस को देखें

REET Main Exam Paper Syllabus

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम

  • परीक्षा 300 अंकों की होगी।
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न-पत्र होगा।
  • प्रश्न-पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनट होगी।
  • प्रश्न-पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
  • उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। यहाँ गलत उत्तर से अभिप्राय अशुद्ध उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर होना है।

परीक्षा के लिए विषय एवं अंक-भार

अध्यापक, लेवल – द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)

राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

भूगोल

राजस्थान की वन-संपदा

वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य

मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण

राजस्थान की प्रमुख फसलें

जनसंख्या, जनसंख्या-घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात

राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र

राजस्थान के ऊर्जा संसाधन: परम्परागत एवं गैर-परम्परागत

राजस्थान के पर्यटन स्थल

राजस्थान में यातायात के साधन

इतिहास एवं संस्कृति

राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहङ, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ

राजस्थान की महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था

राजस्थान की स्थापत्य काल: किले, स्मारक, बावङी एवं हवेलियाँ

राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य

राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत

राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत एवं लोकदेवता

राजस्थान के महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन

प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

राजस्थानी भाषा

राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ

प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ

प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार

राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

राजस्थान के प्रतीक चिह्न

राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र

राजस्थान के प्रमुख खिलाङी

राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल

राजस्थान के प्रमुख उद्योग

राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ

शैक्षिक परिदृश्य

शिक्षण अधिगम के नवाचार

राजस्थान में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार

विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009: प्रावधान एवं क्रियान्विति

राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011

राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश

सामयिक विषय

राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ

राज्य की अभिनय विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति

अन्य सम-सामयिक विषय

संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान

हिन्दी

हिन्दी वर्णमाला ज्ञान

शब्द विचार (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया और अव्यय)

विकारी शब्द - लिंग, वचन, काल, कारक, वाच्य एवं विकारी शब्दों का रूपांतरण

शब्द प्रकार - (1) उत्पत्ति के आधार पर
(2) रचना के आधार पर
(3) अर्थ के आधार पर (एकार्थी, अनेकार्थी, विलोम, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द, युग्म-शब्द इत्यादि)

संधि, समास, उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रकार एवं उदाहरण

शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि के प्रकार एवं उदाहरण

वाक्य विचार - वाक्य के अंग, प्रकार, रूपांतरण

विराम चिह्न - प्रकार एवं प्रयोग

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

शब्द शक्ति

अपठित गद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न

अपठित पद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न

पारिभाषिक शब्दावली

सामाजिक अध्ययन

प्राचीन भारत की सभ्यता एवं संस्कृति - सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध एवं जैन धर्म एवं महाजनपद काल

मौर्य साम्राज्य - मौर्य साम्राज्य की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएँ। सम्राट अशोक का धम्म एवं अभिलेख

दिल्ली सल्तनत एवं मुगल साम्राज्य - दिल्ली सल्तनत का विस्तार, मुगल साम्राज्य एवं राजपूत राज्यों के साथ संबंध, सल्तनत एवं मुगल कालीन प्रशासनिक व्यवस्थाएँ। पृथ्वीराज चौहान

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

पृथ्वी - गतियाँ, अक्षांश एवं देशांतर

वायमुण्डल - संघटन, संरचना, पवनें, वायुमण्डलीय संचरण

महासागर - ज्वार-भाटा, धाराएँ, जल-थल वितरण

संसार की प्रमुख वनस्पति, वन्यजीव

राजस्थान के कृषि आधारित उद्योग

विश्व - कृषि के प्रकार, प्रमुख औद्योगिक प्रदेश

भारतीय संविधान - संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं विशेषताएँ, उद्देशिका, मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्त्व व मूल कर्तव्य

सरकार का गठन व कार्य - विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका

स्थानीय शासन - ग्रामीण एवं नगरीय, 73 वां एवं 74 वां संविधान संशोधन विधेयक

भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं उसमें महिला प्रतिनिधित्व

भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र-राज्य संबंध

भारतीय अर्थव्यवस्था
(1) अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
(2) औपनिवेशिक काल में भारतीय अर्थव्यवस्था
(3) उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण
(4) विश्व व्यापार संगठन
(5) निर्धनता व खाद्य सुरक्षा

मुद्रा एवं बैकिंग
(1) मुद्रा के आधुनिक रूप
(2) साख की विभिन्न स्थितियाँ
(3) स्वयं सहायता समूह

उपभोक्ता के अधिकार - उपभोक्ता एवं उसके अधिकार

भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास
(1) राष्ट्रीय विकास
(2) राष्ट्रीय आय
(3) मानव विकास

राजस्थान में कृषि एवं विपणन
(1) कृषि उपज मंडी
(2) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

 शैक्षणिक रीति विज्ञान

हिन्दी 

हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियाँ

भाषायी कौशल (सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना) एवं भाषायी कौशलों का विकास

हिन्दी भाषा शिक्षण के उपागम

हिन्दी शिक्षण में चुनौतियाँ

हिन्दी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोग

हिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ

निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

शैक्षणिक मनोविज्ञान

शैक्षिक मनोविज्ञान: अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य

बाल विकास: अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक

बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव

व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन

अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक

अधिगम के विभिन्न सिद्धांत

अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ

विविध अधिगमकर्ता के प्रकार: पिछङे, विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी

अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ

अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव

समायोजन की संकल्पना, तरीके एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

सूचना तकनीकी

सूचना प्रौद्योगिकी के आधार

सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स)

सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग

सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव

REET Result – Answer Key 2021

REET SOLVED PAPER 2017

REET SOLVED PAPER 2016

REET SOLVED PAPER 2012

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.