Referral Code – What is a Referral Link | रेफरल कोड क्या होता है ?

आज के आर्टिकल में हम रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड (Referral Code), Referral Code Meaning in Hindi, Referral Code Kya Hota Hai क्या होता है इसके बारे में विस्तार से पढेंगे।

What is a Referral Link/Code

referral code

दोस्तो आज के समय इंटरनेट की उपयोगिता सब जानतें है।आज के समय में बहुत बड़ी डिजिटल क्रांति आ चुकी है। हम इंंटरनेट का इस्‍तेमाल करते समय Referral Link या Referral Code नाम जरूर सुनते है। इन रेफरल कोड या लिंक का प्रचलन आज ईकॉमर्स मार्केटिंग में बहुत ज्यादा होने लगा है। आज के समय में हर किसी के हाथ में मोबाइल फ़ोन होता है। रेफरल लिंक ने मार्केटिंग को बिलकुल आसान बना दिया है। हमें यह लिंक किसी वेबसाइट पर या व्‍हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में जरूर देखने को मिलते है। इन ग्रुप्स द्वारा इन लिंक्स को दोस्‍तों द्वारा शेयर किये जाते हैं।

क्या आपने सोचा होगा कि ये क्यों बनाए जाते है या इनका अर्थ क्या होता है, तो आखिर क्‍या होता है रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड (Referral Code) का अर्थ और इनसे क्‍या प्रॉफिट होता है आइए अब विस्तार से इसके बारे में जानतें है – रेफरल लिंक/कोड – What is a Referral Link/Code 

Referral Code Meaning in Hindi

रेफरल कोड/लिंक का अर्थ होता है जब आपने किसी एप या वेबसाइट को खोलने के लिए अपने मित्र द्वारा भेजा गया उसका लिंक होता है यह लिंक आपके मित्र का एक विशेष नंबर इंगित्त करता है, उसे रेफरल कोड कहते हैं

रेफरल लिंक (Referral Link) जिसको हम एक प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) बोल सकतें है। किसी भी बेवसाइट या एप्‍लीकेशन अपने प्रोडक्‍ट या कोर्स को प्रमोट करने के सोशल मीडिया और मोबाइल यूूजर्स का सहारा लेती हैैंं। बस यहीं से खेल शुरू होता है, इसमें प्रमोट करने व्‍यक्ति को कमीशन मिलता है ये कमीशन इन Referral Link से जेनेरट होता है। जब कंपनी अपने किसी प्रोडक्‍ट को किसी से प्रमोशन कराती है तो वह हमें एक विशेष लिंक प्रदान करती हैै।

यह लिंक एक ट्रेकिंग कोड (Tracking cods ) होता हैै, इससे यह पता चल जाता हैै कि हमारे द्वारा किये गये प्रमोशन से कंपनी की वेबसाइट या app को कितने क्लिक(Click) मिलेे है और कितने प्रोडक्ट्स खरीदे गए है।अगर प्रमोशन लिंक एप्‍लीकेशन(app) का है तो प्रमोशन वाले लिंक से कितनी बार वह एप्‍लीकेशन डाउनलोड हुई। इन सब की डिटेल हमें मिल जाती है। अब आप समझ गये होंगे कि रेफरल लिंक (Referral Link) किसे कहते हैं।

क्या रेफरल लिंक से फायदा होता है – Benefits Of the Referral Link

दोस्तो नई कंपनिया अपना प्रमोशन करने के लिए रेफर प्रोग्राम जेनरेट करती है, अगर हमें कंपनी के रेफरल लिंक से पैसा कमाना हो तो इसके लिए हमें कंपनी बेवसाइट या एप्‍लीकेशन पर जाकर रजिस्‍टर करना होता है। रजिस्‍टर करने से हमें एक रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड कंपनी द्वारा दिया जाता हैै, इस रेफरल लिंक (Referral Link) को हम कहीं भी शेयर कर सकते हैं- जैसे :- whatsapp ,facebook या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर।

अगर हमारे द्वारा रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड (Referral Code) पर क्लिक होने से कंपनी को कोई फायदा होता है तो वह उसमें हमें भी निश्चित कमीशन देती है, इस आसान सी प्रोसेस से हम अच्छी मोटी कमाई घर बैठे कर सकतें है। आज के समय में बहुत इंटरनेट यूजर्स इन्‍हीं तरीकों से पैसा कमा रहे हैं। एक तरह से हम बिना इन्वेस्ट किए ऑनलाइन पैसे(Online Paise) कमा सकतें है।

Referral code meaning in hindi

दोस्तो हमारे पास मोबाइल में कोई ऐप्स(Apps) को इंस्टॉल करने के लिए हमारे पास एक लिंक मेसेज या जीमेल से आता है। जिस पर क्लिक कर हम उस ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। लेकिन कई बार कोई लिंक ना आकर उसकी जगह हमें एक कोड मिलता है जिसमें हमें किसी एप्प को इंस्टॉल करके या उस App में रजिस्टर करते वक्त उसमें हमारे पास आए हुए उस कोड को डालने के लिए कहा जाता है यही Referral code या Referral link होता है।

Examples:

मान लीजिए मै Win Money नाम की एक एप्लीकेशन पैसे कमाने के लिए यूज़ कर रहा हूँ । जिसे अगर कोई यूजर इंस्टाल करता है और हमारा https://winmoney.games//#/register?r_code=84CE479E का यूज़ करता है। तो यूजर को 200 रूपए मिलते है,और हमें 100 रूपए।
इसी प्रकार हम अन्य Apps के भी जेनरेट कर पैसे कमा सकतें है।

referral code meaning

 

आज के आर्टिकल में आपने Referral Code और Referral link के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, हम आशा करतें है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी-धन्यवाद!

Referral Code Meaning In Hindi FAQS

1.क्या हम सच में रेफरल लिंक (Referral Link) या रेफरल कोड (Referral Code) से पैसा कमा सकतें है ?
जी बिल्कुल, हमें कंपनी जानकारी होने पर ही उससे जुड़ सकतें है 
2. प्रमोट करवाने वाली कंपनी और app वालों को इस लिंक से क्या फायदा होता है?
इस माध्यम द्वारा कंपनी और app वाले कम बजट में अपना काम निकाल लेते है  
3 . अपना रेफरल कोड कैसे मिलता है ?
हमें जिस भी App या वेबसाइट का refer code चाहिए, वह एप्लीकेशन या वेबसाइट ओपन करें। अब इसमें हमें Refer & Earn या फिर Share with Friend का Option मिलेगा । इसमें क्लिक करने से हमें हमारा रेफरल कोड मिल जाएगा इसे हम शेयर कर सकतें है।

Read This :

पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं

Starlink Satellite Internet Project Kya Hai

गूगल ट्रांसलेट क्या है ? || पूरी जानकारी

100 Animals Name in English

100 flowers Name in English

Colours Name in English

referral code,referral code meaning in hindi,referral code meaning,referral code kya hota hai,referral code means

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.