Rajasthan Patwari Vacancy 2024 – राजस्थान पटवारी भर्ती सम्पूर्ण जानकारी | Recruitment, Notification, Syllabus

Rajasthan Patwari Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार राज्य में पटवारी के लगभग 2998 खाली चल रहे पद पर जल्द ही नया राजस्थान पटवारी भर्ती विज्ञापन 2024 (Patwari 2024 Notification) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। RSMSSB Patwari Bharti 2024,Rajasthan Patwari Bharti 2024,Rajasthan Patwari Notification 2024 Pdf Download,Rajasthan New Patwari Vacancy 2024 Apply,Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Form Date, Patwari Bharti Last Date, Rajasthan Patwari Apply Link, Rajasthan Patwari Salary, Selection ProcessRajasthan Patwari Syllabus 2024.

Rajasthan Patwari Vacancy 2024

Table of Contents

Rajasthan Patwari Bharti 2024

राज्य में पिछले काफी समय से से पटवारी भर्ती का आयोजन नहीं हुआ है। Rajasthan Patwari Vacancy 2024 की अधिसूचना बोर्ड द्वारा कभी भी जारी की जा सकती है। हाल ही में  मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 2998 पदों पर भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

इस आर्टिकल में राजस्थान पटवारी भर्ती ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए निम्न जानकारी दी गयी है

Patwari Required DocumentPatwari Form Date
Patwari SyllabusPatwari Eligibility
Patwari Exam PatternPatwari Notification
Patwari Selection ProcessPatwari Vacancy Latest News
Patwari Age LimitPatwari Salary

Raj Patwari Vacancy 2024 Overview

Examination NamePatwari Bharti
Department NameRajasthan Revenue Mandal
Authority NameRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Vacancies2998
Notification ReleaseUpdate Soon
Form StartedUpdate Soon
Mode Of ApplyOnline
LocationRajasthan
Article TypeJob Notification
CategoryGovt Jobs
Salary.23,500/ to 37,560/ Monthly
Official websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Notification

दोस्तो इस बार भी पटवारी परीक्षा में दस लाख + अभ्यर्थी भाग लेंगे राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा अगले महीने तक जारी हो सकता है। इस बार  Rajasthan Patwari Recruitment 2024 Notification कुल 2998 रिक्त पदों को भरने के लिए एग्जाम करवाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बेठने का इच्छुक है उसके पास स्नातक स्तर की CET पास होना जरुरी है इसके बाद ही अभ्यर्थी फॉर्म भर सकेगा पटवारी विज्ञप्ति जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन Apply कर सकेंगे।

जो अभ्यर्थी इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए पटवारी नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है। आप अभी से तैयारी शुरू कर देवें, क्योंकि भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। अब कभी भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है।

आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म Apply कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में बताई गयी है।

2024 Rajasthan Patwari Recruitment Details

राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2024 के लिए बोर्ड की ओर से लगभग 2998 पदों पर ऑफिशियल विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा।

Name Of PostNo. Of Vacancies
Non TSP1730
TSP1268
Total Post2998

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Apply Online

जल्द ही राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2024 का आधिकारिक विज्ञापन आते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद ही आप बोर्ड के नियमानुसार  फॉर्म अप्लाई कर सकतें है ।

Last Date For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने की तारीखों की सम्पूर्ण जानकारी दे दी जाएगी ।

Patwari Notification release DateUpdate Soon
Patwari Form Start DateUpdate Soon
Patwari Form Last DateUpdate Soon
Patwari Exam Date SoonUpdate Soon
Patwari ResultUpdate Soon

Rajasthan Patwari Important Dates 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 से जुडी महत्त्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गयी है –

EventsDates
Online ApplicationFebruary-March 2024
Last Date for Online ApplicationUpdate Soon
Last Date for Online Fee PaymentUpdate Soon
Last Date for Kiosk  PaymentUpdate Soon
Exam DatesUpdate Soon
Admit Card OutUpdate Soon
Answer Key DateUpdate Soon
Result DatesUpdate Soon

Eligibility Criteria For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा पटवारी भर्ती 2024 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सम्बन्धित पात्रता मानदण्डों को पूरा करना होगा। इसलिए आवेदन से पहले अभ्यर्थी पटवारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा की जांच कर लें।

Patwari Age limit Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जायेगी।

Minimum Age21 Year
Maximum Age40 Year

Age Relaxation For Rajasthan Patwari Recruitment 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु बोर्ड के अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को अधिकतम ऊपरी आयु सीमा में विशेष छुट प्रदान की जाएगी,जो लगभग सभी एग्जाम में अभ्यर्थी को मिलती है।

GEN Nill
OBC3 Years
SC/ST5 Years
MBC10 Years
PWD10 Years

Qualification For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 में आवेदन करने अभ्यर्थियों को  किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

Graduate PassCET(Graduate Level)
Computer Diploma‘O’ Level/COPA, RSCIT

Required Documents For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 में Online आवेदन करते समय अभ्यर्थियों के पास निम्न डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

CET CertificateSecondary Marksheet
Graduate MarksheetSSO ID
Aadhar CardCaste Certificate
Computer DiplomaPassport Size Photo
Email IDMobile Number

Application Fees For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए बोर्ड द्बारा आवेदन शुल्क निम्नलिखित टेबल में दिया  गया है। अभ्यर्थी अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकतें है ।

Gen/ OBC/ EWS450/-
OBC (NCL)/ MBC350/-
SC/ ST250/-

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Minimum Passing Marks

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को केटेगरी अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे, जो निम्नानुसार है।

GEN55%
SC,OBC,MBC50%
NON – TSP45%
ST45%
TSP40%
SAHARIYA36%

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2024

Rajasthan Patwari Exam 2024-25 के लिए बोर्ड के अनुसार निम्न पेटर्न दिया गया है।

  • परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तरीके से होगा।
  • इस परीक्षा का काकठिनाई स्तर स्नातक लेवल का रखा होगा।
  • टोटल पेपर  300 अंकों का होगा और कुल 150 प्रश्न आयेंगें।
  • परीक्षा में बहुविकल्पात्मक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • पेपर हल करने के लिए 2 घण्टे 30 मिनट का समय मिलेगा।
  • परीक्षा में  1/3 अंकों की Negative Marking होगी।
  • इस बार परीक्षा में चार की जगह उत्तर में पांच विकल्प मिलेंगे।
  • अगर अभ्यर्थी कोई भी प्रश्न खाली छोड़ना चाहता है तो उसे 5वा विकल्प भरना अनिवार्य होगा।
Subjects PaperNo. of QuestionsTotal Mark’s
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs (India level)3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer Knowledge1530
Total150300

Rajasthan Patwari Exam Modal 2024

Exam ModeOffline
Exam Duration02:30 Hours
No. Of Marks300
No. Of Questions150

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 in Hindi

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2024 की केटगरी वाईज सम्पूर्ण जानकारी यहां दी गई है। हालांकि इसका सिलेबस पिछली भर्ती जैसा ही रहना है। लेकिन फिर भी नए सिलेबस की पीडीऍफ़ का नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभी आप निम्न टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लेवें। सिलेबस को पाँच पार्ट में विभाजित किया गया है।

PartDetail
Aसामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Bसामान्य हिंदी और अंग्रेजी (General Hindi & English)
Cगणित और रीजनिंग (Reasoning & Math)
Dसामान्य कंप्यूटर (General Computer)
Eराजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था (Rajasthan GK)

1. सामान्य हिन्दी

मुहावरेशब्द शुद्धि
विलोम शब्दपर्यायवाची शब्द
गद्यांश/पद्यांशसमास
सन्धिवाक्य
क्रियावाक्य शुद्धि
शब्द युग्मउपसर्ग एवं प्रत्यय
वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्दपरिभाषिक शब्दवली

2. सामान्य अंग्रेजी

Synonyms / AntonymsCommon errors/ Correct usage
Idioms and phrasesComprehension passage
Fill in the blanksShuffling of sentence parts
TenseDetecting Mis-spelt words
Unseen passagePassive Voice

3. राजस्थान कला संस्कृति & सामान्य ज्ञान (GK)

राजस्थान सामान्य ज्ञानसमसायिक घटनाएँ
मेले और त्योहारउद्योग
भारत के प्रमुख खेलराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देश और राजधानियाँ
सामान्य विज्ञानआविष्कारक और खोजकर्ता
सामान्य भूगोलराजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था
भारतीय संविधानभारतीय इतिहास
राजस्थान कला और संस्कृतिमहत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
मंदिर, किले, ऐतिहासिक स्थानबजट 2024
राजस्थान भूगोलअर्थव्यवस्था
पंचवर्षीय योजनाएंराजस्थान इतिहास
प्रमुख व्यक्तित्वस्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण

4. Mental/Logical Ability/Math

ल. स. प./ म. स. प .समय और दूरी
अनुपात और प्रतिशतसमय और कार्य
डेटानाव और धाराएं
लाभ और हानिसरल और चक्रवृद्धि ब्याज दर
श्रृंखला/सादृश्य बनानावर्णमाला परीक्षण
चित्र मैट्रिक्स प्रश्नकोडिंग-डिकोडिंग
दिशा ज्ञान परीक्षणनंबर रैंकिंग
शब्दों की तार्किक व्यवस्थाऔसत
प्रतिशतक्षेत्रफल

5. कंप्युटर

सामान्य कंप्यूटर नॉलेज

Characteristics of ComputersRAM, ROM, File System, Input Devices
Hardware and SoftwareOperating System MS-Office

6. सामान्य विज्ञान

सामान्य रोग और दैनिक विज्ञानस्वास्थ्य देखभाल
सामान्य विज्ञानमानव शरीर एवं पोषण

 

Selection Process for Rajasthan Patwari Vacancy 2024

राजस्थान पटवार भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का फ़ाइनल सलेक्शन ऑफलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद किया जाएगा।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

Rajasthan Patwari Salary & Job Profile 2024

Salary TypeAmount
Grade Pay24,000 Rs
Basic Pay20,800 Rs
Dearness Allowance2,496 Rs
HRA1,664 Rs
Hard Duty Allow1,500 Rs
Salary26,400 Rs
NPS2,080 Rs
Total Salary24,380 Rs

How To Apply Online For Rajasthan Patwari Vacancy 2024

Rajasthan Patwari Recruitment 2024 में ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे गाइडलाइन दी गयी है । इसके आप सही तरीके से Patwari Bharti 2024 Online Apply कर सकेंगे।

  • सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र अपने PC में ओपन करें।
  • अब राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अगर आपकी बनी हुई है तो ,अपनी SSO लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अब आपको होम पेज दिखाई देगा , होमपेज पर दिए गए “Recruitment Portal” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद  “Rajasthan Patwari Recruitment 2024 Apply” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पटवारी भर्ती आवेदन फॉर्म शो होगा।
  • अब वांछित पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें ।
  • जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद पासपोर्ट साईज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • अब एक बार भरे हुए आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लेवें।
  • अब नीचे दिए गए “Final Submit” पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देंवे ।

Rajasthan Patwari Vacancy 2024 Apply

Patwari Notification 2024 PDF DownloadUpdate Soon
Patwari Form Apply OnlineUpdate Soon
Rajasthan SSO PortalClick Here

RSMSSB Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download Link

Rajasthan Patwari NotificationClick Here
Rajasthan Patwari Syllabus PDFClick Here

निष्कर्ष :

आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा Rajasthan Patwari Vacancy 2024 के बारे में पूरी जानकरी दी गई है। हम आशा करतें है कि आप हमारी जानकारी से संतुष्ठ होंगे। अगर आपके दिमक में कोई प्रश्न हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखें …धन्यवाद।

Patwari Syllabus Rajasthan 2024 FAQ’s

 

1.  क्या राजस्थान पटवारी परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर  – हां, राजस्थान पटवारी परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन 1/3  होगा।

2. राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 की Vacancy कब तक आयेगी?

उत्तर  –  Patwari भर्ती 2024 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। अभी राजस्थान में लगभग 2998 रिक्त पदों  की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गयी है ।

3. राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर  – राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में  केवल एक पेपर होता हैं।

4. क्या राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए CET अनिवार्य है?

उत्तर  – हाँ, अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएट लेवल सीईटी पास होना अनिवार्य है।

5. राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उत्तर  –

  • ग्रेजुएट उत्तीर्ण
  • कम्प्यूटर डिप्लोमा
  • CET सर्टिफिकेट

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.