आज के इस आर्टिकल में हम शाला दर्पण (Shala Darpan) के बारे में विस्तार से जानेंगे ,इसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर की जाएगी।
Shala Darpan – शालादर्पण पोर्टल
जैसा कि आप जानते होंगे कि पुराने समय में सुना होगा कि पहले विधार्थी शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से गुरु के पास आश्रम में जाते थे, वे वही रहकर शिक्षा ग्रहण कर, गुरु की सेवा और गुरु का कार्य करते और फिर उनके पास में ही जीवन यापन करते थे । इस प्रकार की शिक्षा होती थी, इसके बाद धीरे-धीरे समय बदला और समय की मांग के अनुसार विद्यालय का निर्माण हुआ । विद्यालय में आने वाले बच्चों की हाजरी अध्यापक लेते थे।
विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावक विद्यालय आकर उनकी उपस्थिति जाँच करते थे । जो एक Offline माध्यम था । तो उस समय में विद्यालय के सभी काम Offline होते थे । इस कारण अध्यापकों पर भी अलग से कार्यभार बढ़ जाता था ,जिससे बच्चों की पढाई भी बाधित होती थी । वर्तमान समय में यह सब कुछ बदल गया है । विद्यार्थियों के माता-पिता भी आज के युग में अपने काम में इतने व्यस्त हो गये है कि वे अपने बच्चों के केरियर की और ध्यान भी ध्यान नही दे पा रहे है । क्योंकि आज का युग डिजिटल हो गया है ।
शाला दर्पण – Shala Darpan
राजस्थान सरकार ने आगे बढ़ते हुए और शिक्षा को नई दिशा में ले जाने के लिए 2015 को SHALA DARSHAN और SHALA DARPAN जैसे पोर्टल को शुरू किया है ।
- शाला दर्शन ( shala darshan ) प्रारम्भिक शिक्षा केलिए
- शाला दर्पण ( shala darpan ) माध्यमिक शिक्षा के लिए
राजस्थान सरकार ने अध्यापकों की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए SHALA DARSHAN को मर्ज कर SHALA DARPAN में सम्मिलित कर दिया है । अब दोनों पोर्टल का काम एक ही पोर्टल SHALA DARPAN ( शाला दर्पण ) पर शुरू कर दिया है ।
शाला दर्पण क्या है – What Is Shala Darpan?
दोस्तो जैसा कि आप जानते है आज से कुछ समय पहले डिजिटल दुनियाँ के बारे में हर कोई नही जानता था । तब ज्यादा वर्क ऑफलाइन ही होता था । आज के समय सब कुछ डिजिटल ऑनलाइन हो गया है , देश के ऑफिस व आम जनता डिजिटल सिस्टम से जुड़ चुकी है ।
राजस्थान सरकार ने विधालय प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया ,जिसका नाम शाला दर्पण दिया गया ।
शाला दर्पण एक शैक्षिक प्लेटफार्म है इसके अंतर्गत सभी छात्र और अभिभावक और शिक्षक एक दूसरे से जुड़ते हैं। इस प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षक सभी गतिविधि को लाइव देख सकते है । सभी स्कूल विवरण छात्र उपस्थिति, मार्क शीट, और सभी नवीनतम छात्रवृत्ति का विवरण शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिकों द्वारा अपडेट किया जाता है ।
मानव संसाधन विकास और राष्ट्रीय सूचनात्मक केंद्र ने 5 जून 2015 को एक योजना (परियोजना) शुरू की है जिसका नाम शाला दर्पण है। इस योजना के तहत शिक्षा की सभी व्यवस्था को डिजिटल करने का प्रयास किया गया है जिस से स्कूल की सभी गतिविधि पर आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है ।
शाला दर्पण
शाला दर्पण पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा एजुकेशन सेक्टर के लिए लॉन्च किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर विकास करना है।
इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लागु किया था। इस वेबसाइट पोर्टल की मदद से सभी स्कूल, कार्य कर्मिक, टीचर, प्रधानाध्यापक, स्टूडेंट और अभिभावक को एक पोर्टल पर जोड़ना है।
सभी विद्यार्थियों अभिभावकों और सभी अध्यापकों को विविध शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध करने के लिए और सभी विद्यालयों और बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय(Human Resource Development) ने शाला दर्पण योजना को लागु किया।
इस योजना को 1100 + केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 12 लाख स्टूडेंट और उनके अभिभावकों तथा 50 हजार अध्यापको के हित में ही लॉन्च किया गया था। Shala Darpan पर अब तक 6600 + विद्यालय, 85 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट और उनके अभिभावक तथा 50 हजार से भी ज्यादा अध्यापक जुड़ चुके है।
शाला दर्पण पोर्टल के फायदे -Benefits of Shala Darpan Portal
- माता-पिता अपने बच्चों की स्कूली गतिविधियों की जांच अच्छे से कर सकते हैं, जैसे – कुल उपस्थिति , होमवर्क का रिकॉर्ड, और बच्चों से जुड़ी अन्य जानकारी आदि।
- विद्यालयों की Monitoring के लिए शाला दर्पण (Shala Darpan) तैयार किया है।
- इस परियोजना से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे स्कूलों में शिक्षकों व संस्था प्रधानों की मनमानी पर अंकुश लगने के साथ ही शिक्षा की प्रणाली में भी सुधार होगा।
- इस परियोजना में विद्यार्थी के अभिवावक , विद्यार्थी , शिक्षक स्कूल प्रबंधन और स्कूल प्रशासन आपस में जुड़े रहते है।
शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन – Shala Darpan Staff Login
सूचना प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में किसी भी संगठन में सूचना प्रबंधन के कार्यान्वयन और उन्नति की आवश्यकता है। शाला दर्पण एक गतिशील डेटाबेस प्रबंधन पोर्टल है जो ऑनलाइन रखता है और सभी सरकारी स्कूलों और शैक्षिक कार्यालयों के बारे में लगातार जानकारी अपडेट करता है। इस पोर्टल में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों, स्कूलों के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए लाइव डेटा संकलित किया गया है।
1. आप शाला दर्पण राजस्थान की वेबसाइट http://rajshaladarpan.nic.in/ पर जाएं। जब आप इसे देखेंगे तो आपको आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
2. आपको शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान पर लॉग इन आईडी पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज दिखाई देगा।
3. आपको एक लॉगिन पेज पर ले जाया जाएगा। आपको अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
4. शाला दर्पण आपको लॉग इन करने और अपने स्कूल से संबंधित काम को सीधे देखने की अनुमति देता है। अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, अब आप शाला दर्पण की सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम हैं।
शाला दर्पण के लिए फॉर्म
- विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र New
- ⋅विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र New
- विद्यालय एवं संस्था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल) प्रपत्र 1
- ⋅विद्यालय प्रोफाइल
- कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र 4
- विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्र प्रपत्र 12
- बजट मद के अनुसार स्वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरण प्रपत्र 3A
- विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचना प्रपत्र 13
- विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्र प्रपत्र 9
- विद्यालय समेकित सूचना प्रपत्र 2
- 11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयन प्रपत्र 7
- विद्यालय के अन्य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्वीकृत पद के अलावा) प्रपत्र 3B
- “व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees) प्रपत्र 10
- कक्षा वार विद्यार्थी प्रविष्टी प्रपत्र 5
- विद्यालय हेतु संकाय वार विषय चयन प्रपत्र 6
- विद्यालय में कंम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधा प्रपत्र 8
- शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
शाला दर्पण सहायता नंबर – Shala Darpan Helpline Number
अगर आपको शाला दर्पण से अन्य कोई आवश्यक जानकारी लेनी हो तो होम पेज पर पर दिए गए कांटेक्ट पेज से फोन नंबर और ईमेल दोनो प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी हमनें नीचे उपलब्ध करवा दी है।
rmsaccr@gmail.com
जयपुर राजस्थान 302017
0141-2700872
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,
शिक्षा संकल्प, जेएलएन मार्ग