दोस्तो आज के आर्टिकल में हम एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने वाले है , जो भारत में धमाल मचाने वाली है – Starlink Satellite Internet Project
Starlink Satellite internet kya hai, starlink internet service ki Speed kya hai,Pre-Order Starlink in India के बारे में पूरी जानकारी पढेंगे ।
आज के समय मोबाइल (Mobile) के बिना जीवन अधुरा है ,और इसमें अगर इन्टरनेट स्पीड (Internet Speed) अच्छी न हो तो बहुत ही बुरा लगेगा इसी इन्टरनेट स्पीड के भविष्य की बात हम आर्टिकल में करने जा रहें है ।
वैसे भारत में जिओ कंपनी (Jio company) ने देश में एक बड़ी डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) ला दी है । जिओ कंपनी के देश में लांच होने से अन्य टेलिकॉम ओपेरटर (Telecom Operator) को धक्का सा लगा है । अब अगर बात करें कि क्या जिओ को भी कोई कंपनी टक्कर दे सकती है ।
तो इसका उत्तर है -हाँ ।
नाम | Starlink Satellite Internet Service |
उत्पादक | SpaceX |
संस्थापक | Elon Musk |
शुरूआती लॉन्च | 22 February 2018 |
अंतिम लॉन्च | 14 September 2021 |
स्पीड | 17.18 – 115.22 Mbps |
कीमत | $99/month |
वेबसाइट | www.Starlink.com |
दोस्तो आपको जानकारी के लिए बता दूँ , कि दुनियां में सम्पत्ति के मामले में नंबर वन बने एलन मस्क (Elon Musk) दुनियाँ के सबसे अमीर आदमी बन गए है । इन्ही की बड़ी कंपनी SpaceX है । यह कंपनी एक स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project) पर कार्य कर रही है । इसके तहत यूजर (User) को इन्टरनेट सेवा सेटेलाईट के माध्यम से मिलेगी ।
क्या है स्टारलिंक इन्टरनेट सर्विस ?
स्टारलिंक (Starlink) पृथ्वी की निचली कक्षा में घूमने वाली सैटेलाइट सर्विसज है, जो यूजर को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन (Broadband Internet connection) उपलब्ध करवाती है। इस सर्विस का फायदा होगा कि देश के ग्रामीण इलाकों में अच्छी इंटरनेट सर्विस को पहुंचाया जा सकेगा। कंपनी ने लगभग 1,000 सैटेलाइट को लॉन्च किया है। भविष्य में और भी सैटेलाइट किए जायेंगे ।
Starlink Satellite Internet Project Kya Hai ?
एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन (SpaceX) स्टारलिंक इन्टनेट प्रोजेक्ट के तहत भारत में एंट्री करने के मूढ़ में है ।और इसके प्लानिंग में भी है । भारत में हाल ही में जो टेलिकॉम कंपनी चल रही है ,उनकी इन्टनेट स्पीड ओसत 15 Mbps तक है ।
SpaceX भारत में 150 Mbps की स्पीड वाले सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस के साथ उतारने की प्लानिंग कर रही है । जानकारी के अनुसार मस्क (Elon Musk) ने भारत सरकार से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने के वास्ते अनुमति की अर्जी लगाई है। स्टारलिंक के हाई स्पीड सैटेलाइट नेटवर्क से भारत के सभी यूजर को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने से काफी फायदा होगा और एक नयी डिजिटल क्रांति होगी ।
इस सर्विस से दूरदराज में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा । जो कि अभी ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं पा रहे हैं। कंपनी की यह सर्विस प्लान भी सस्ते होंगे । मस्क को ट्राई की अनुमति मिलने का इंतजार है ।
Starlink Satellite Internet Speed Kya Hogi ?
SpaceX का स्टारलिंक प्रोजेक्ट पृथ्वी की निचली कक्षा में सैटेलाइट्स का एक समूह है। इस सर्विस से देश के प्रत्येक इलाकों में अच्छी इंटरनेट सर्विस को पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने अभी तक लगभग 1,000 सैटेलाइट को लॉन्च किया गया है SpaceX कंपनी वर्ष 2027 तक 12,000 सैटेलाइट लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। SpaceX के अनुसार इससे 50Mbps से 150Mbps के बीच की इंटरनेट स्पीड मिलेगी
5G और स्टारलिंक इंटरनेट में बेहतर कौन ?
आज के समय सामान्य यूजर स्ट्रीमिंग सेवाओं जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix) और यूट्यूब (Youtube) आदि का उपयोग ज्यादा करता है, इसके लिए 4 जी सेवा पर्याप्त है। आपको यह भी जानना आवश्यक है कि 5 जी तकनीक वर्तमान 4 जी नेटवर्क की तुलना में 100 गुना तेज है । लेकिन वर्तमान में मुख्य समस्या दूरदराज के ग्रामीण एरिये में नेटवर्क की समस्या है। स्टारलिंक सर्विस धरती पर कहीं भी इंटरनेट ब्रॉडबैंड का बेहतर कवरेज प्रदान करने का वादा कर रहा है। तो साधारण सी बात है कि वर्तमान में हमें इसी की आवश्यकता है ।
If SpaceX needs to approach the Indian National Space Promotion and Authorization Centre (IN-SPACe) for landing rights to use signals of foreign satellites in India, the Department of Telecommunications (DoT) will decide.
Starlink Satellite Internet से क्या फायदा होगा ?
वर्तमान में भारत में 800 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं । और आने वाले 4 -5 सालों में यह संख्या 1000 मिलियन के करीब पहुच सकती है । भारत में मौजूदा औसत इंटरनेट स्पीड 15 Mbps है। आने वाले समय में अन्य टेलिकॉम कम्पनीज 5G लाने से इंटरनेट स्पीड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। लेकिन गाँवों -ढाणियों और दूर-दराज के इलाकों में तेज़ इंटरनेट सर्विस पहुंचने में समय लग सकता है। इसलिए SpaceX का स्टारलिंक प्रोजेक्ट इसमें बाज़ी मारेगा । यह सैटेलाइट बेस्ड सर्विस बहुत ही कम कीमत में लोगों तक पहुंच सकती है ।
रिलायंस जियो एयरटेल से होगी टक्कर
अगर एलन मस्क (Elon Musk) के स्टारलिंक प्रोजेक्ट को भारत में अनुमति मिल जाती है , तो जिओ और एयरटेल कंपनीज में हाई कॉम्पीटिशन होगा । हाँ ये बात तो तय है कि इन कम्पनीज की आपस टक्कर में यूजर को फायदा होने वाला है इससे यूजर को कम कीमत पर इन्टरनेट मिल जाएगा ।
स्पेस-X भारत में क्यों आना चाहती है ?
दोस्तो भारत देश की भौगोलिक स्थिति भिन्न भिन्न हैं । सुदूर इलाकों पर इंटरनेट सेवाएं अभी भी नहीं पहुंच पाई हैं। क्यों कि कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहाँ मोबाइल टावर लगाए जाना असम्भव है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के मुताबिक, पिछले साल अगस्त तक भारत में 45 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इसलिए स्पेस-X की कोशिश यह है कि भारत इस सेवा का अच्छा टेस्टिंग ग्राउंड बन सकता है।
स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस की प्री ऑर्डर बुकिंग – How to Pre-Order Starlink in India
दोस्तो आपको पता होगा कि अमेरिका की हाई स्पीड इन्टरनेट कम्पनी स्टारलिंक की भारत में एंट्री हो चुकी है । अब आप स्टारलिंक इंटरनेट को भारत में भी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। प्री-ऑर्डर की कीमत लगभग 99 डॉलर यानी लगभग 7,300 रुपये है।आप अगर इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग करना चाहते हो तो Starlink की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर पेज में अपना एड्रेस डाल कर अपनी लोकेशन की जांच कर सकते हैं।
आपको वेबसाइट पर अपने एरिए का नाम डालना है और ‘Order Now’ पर क्लिक करना है। फिर आपको आपके एरिए में Starlink की उपलब्ध होने की जानकारी मिल जाएगी। हालाँकि सभी जगह सर्विस की शुरुआत साल 2022 बताई गई है।
Pre-Booking For Elon Musk’s High-Speed Starlink Satellite Internet Begins in India
पहले वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएँ और भुगतान से पहले स्टारलिंक आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल और बिलिंग एड्रेस जैसी जानकारियां मांगेगा। इसके बाद आपको ‘Place Deposit’ पर क्लिक कर प्री-ऑर्डर का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे कि यह अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है।
कंपनी ने कहा है कि यह सर्विस ‘First come first served’ यानी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी।
स्टारलिंक इंटरनेट वेबसाइट : https://www.starlink.com/
Starlink Satellite Internet Plan list in India
दोस्तो जल्द ही Starlink Satellite Internet Plan list जो कि भारत में अपडेट होगी ,तो शीघ्र ही इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा ।
प्री-ऑर्डर | $99 |
Monthly Plan (Unlimited Data ) | $499 |
Yearly Plan (Unlimited Data ) | —– |
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
क्या आप जानतें है ?
गूगल ट्रांसलेट क्या है ? || पूरी जानकारी
starlink spacex in hindi,starlink in hindi,starlink elonmusk,elon musk,spacex launch,internet,elon musk starlink internet,starlink project,free internet,spacex internet,starlink project in hindi,starlink project spacex,starlink project elon musk,elon musk starlink project in hindi,starlink project free internet,cost of a Starlink subscription in India,starlink internet price in india,starlink internet in india,starlink india,starlink india price,starlink internet speed,starlink plans india,spacex internet,starlink internet coverage map,unlimited data plan starlink internetunlimited data plan starlink internet in indiaunlimited data plan starlink internet broadbandbest unlimited data starlink internet plans india